/ Jan 04, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
MAHAKUMBH 2025: दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से शुरू हो रहा है। मकर संक्रांति के पवित्र अवसर पर इसका शुभारंभ होगा और फरवरी में महाशिवरात्रि के दिन यह संपन्न होगा। हर 12 साल में आयोजित होने वाला यह मेला आस्था, त्याग और समर्पण का प्रतीक है। इस बार भी लाखों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाकर पापों से मुक्ति और मोक्ष की प्राप्ति की कामना करेंगे। महाकुंभ में छह शाही स्नान की तिथियां तय की गई हैं। इनमें से पहला शाही स्नान पौष अमावस्या के दिन होगा, जिसमें रवि योग का विशेष संयोग बन रहा है। इस दिन श्रद्धालु संगम में स्नान कर धार्मिक परंपराओं का पालन करेंगे।
यमुना तट पर पहली बार डोम सिटी का निर्माण किया गया है, जो मेले का प्रमुख आकर्षण बनी हुई है। इस सिटी को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है और इसे तैयार करने में लगभग 50 करोड़ रुपये का खर्च हुआ है। डोम सिटी में 176 लग्जरी कॉटेज बनाए गए हैं, जिनमें एसी, गीजर और सात्विक भोजन जैसी सुविधाएं होंगी। श्रद्धालु यहां से दिन में सूर्य स्नान और रात में खुले आसमान का नजारा ले सकेंगे। डोम सिटी का किराया स्नान पर्व के दिनों में 1.10 लाख रुपये और सामान्य दिनों में 81 हजार रुपये रखा गया है। इसकी ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है।
महाकुंभ के दौरान पर्यावरण संरक्षण पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। अखिल भारतीय पर्यावरण संरक्षण गतिविधि ने “एक थाली, एक थैला” अभियान चलाया है। इसके तहत महाकुंभ में श्रद्धालुओं और संस्थाओं को स्टील की थालियां और कपड़े के थैले वितरित किए जा रहे हैं। अब तक 20 लाख से अधिक थालियां और थैले बांटे जा चुके हैं। सरकार ने महाकुंभ को स्वच्छ और प्लास्टिक फ्री बनाने का संकल्प लिया है। इसी के तहत कपड़े के थैले और स्टील की थालियां बांटी जा रही हैं, ताकि प्लास्टिक के उपयोग को रोका जा सके। श्रद्धालु इन थालियों को बार-बार उपयोग कर सकते हैं, जिससे कचरा कम होगा और स्वच्छता बनी रहेगी।
देहरादून से महाकुंभ के लिए ट्रेन की बुकिंग शुरू, ये है समय और किराया
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.