/ Nov 26, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

10 या 11 अक्टूबर, कब रखें अष्टमी व्रत? इस दिन कर सकते हैं कन्या पूजन

MAHA ASHTAMI 2024: हर वर्ष आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से लेकर नवमी तिथि तक शारदीय नवरात्र मनाया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, मां दुर्गा की पूजा से साधक को पृथ्वी पर स्वर्ग के समान सुख प्राप्त होते हैं, और सभी प्रकार के दुख, भय और संकट दूर हो जाते हैं। हर साल की तरह इस बार भी सप्तमी तिथि के अगले दिन अष्टमी मनाई जाएगी, लेकिन अष्टमी तिथि को लेकर लोग कुछ असमंजस में हैं।

MAHA ASHTAMI 2024
MAHA ASHTAMI 2024

इस दिन है MAHA ASHTAMI 2024

आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 10 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 31 मिनट पर शुरू होगी और 11 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 6 मिनट पर समाप्त होगी। इसके बाद नवमी तिथि शुरू होगी, जिस दिन पूजन और हवन किया जाता है, और इसके अगले दिन दशहरा मनाया जाएगा।

MAHA ASHTAMI 2024
MAHA ASHTAMI 2024

क्या कहता है धर्म- शास्त्र ?

धर्म विशेषज्ञों और विद्वानों के अनुसार, शारदीय नवरात्र के दौरान मां दुर्गा की पूजा निशा काल में की जाती है। शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि मां काली को समर्पित होती है, और इस दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है। यदि सप्तमी और अष्टमी तिथि एक ही दिन पड़ें, तो अष्टमी का व्रत मां कालरात्रि की पूजा वाले दिन नहीं रखा जाता है। इसके अगले दिन अष्टमी का व्रत रखा जाता है। इस वर्ष अष्टमी का व्रत 11 अक्टूबर को रखा जाएगा और नवमी पूजन एवं हवन भी इसी दिन किया जाएगा। 12 अक्टूबर को व्रत का पारण कर सकते हैं।

MAHA ASHTAMI 2024
MAHA ASHTAMI 2024

इस दिन कर सकते हैं कन्या पूजन

इस वर्ष शारदीय नवरात्रि में अष्टमी और नवमी तिथि दोनों ही एक ही दिन पड़ रही हैं। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि कन्या पूजन कब करना है। जिन क्षेत्रों में महाअष्टमी की पूजा करने की परंपरा है, उनके लिए कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त 11 अक्टूबर, शुक्रवार को है। दूसरी ओर, जिन क्षेत्रों में नवमी तिथि का विशेष महत्व है, उनके लिए कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त 12 अक्टूबर, शनिवार को सुबह 10 बजकर 59 मिनट से पहले है। 12 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 59 मिनट के बाद दशमी तिथि शुरू हो जाएगी। इसलिए, नवमी तिथि का पूजन करने वाले लोगों को इस समय से पहले कन्या पूजन पूरा कर लेना चाहिए।

ये भी पढिए-

NAVRATRI DAY 7
NAVRATRI DAY 7

मां कालरात्रि को समर्पित नवरात्रि का 7वां दिन, ऐसे करें माता की विशेष पूजा

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.