/ Oct 01, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
LPG PRICE HIKE: त्योहारों के सीजन की शुरुआत होते ही आम जनता को महंगाई का झटका लगा है। एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है, देशभर में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडरों के दाम में 50 रुपये तक का इजाफा किया गया है। फिलहाल घरेलू सिलेंडर की कीमतें स्थिर हैं और 14 किलो वाला सिलेंडर अभी भी 803 रुपये का ही मिल रहा है।
कमर्शियल LPG सिलेंडरों की कीमतों में यह वृद्धि लगातार तीसरे महीने हो रही है। इसके अलावा, पांच किलोग्राम के फ्री ट्रेड एलपीजी सिलेंडर की कीमत भी आज से 12 रुपये बढ़कर हो गई है। पिछले महीने, तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 39 रुपये बढ़ाई थी। घरेलू उपयोग के लिए रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे घरेलू उपभोक्ताओं पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
ये भी पढिए- जम्मू कश्मीर में आज तीसरे चरण का मतदान, 7 जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर वोटिंग
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.