Home काम की खबर महंगाई का एक और झटका…अब इतने रुपये का मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

महंगाई का एक और झटका…अब इतने रुपये का मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

0

नई दिल्ली/देहरादून, ब्यूरो। देश में महंगाई कम होने का की बजाय लगातार बढ़ती ही जा रही है। महंगाई में आग लगाते हुए एक बार फिर से घरेलू गैस सिलेंडर (LPG) की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो गई है। महंगाई इतनी चरम पर है कि रोजमर्रा की चीजें आम आदमी की पहुंच से दूर होती जा रही हैं। पेट्रोल, डीजल और एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। आज शनिवार को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में ₹50 की बढ़ोतरी कर दी गई है। जल्द ही घरेलू गैस सिलेंडर एक हजार रुपये से पार होने जा रहा है। नई दिल्ली में हजार रुपये से पचास पैसे कम में अब सिलेंडर मिलेगा। फिलहाल नई दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत ₹999.50 हो गई है। इससे पहले 22 मार्च को घरेलू गैस सिलेंडर ₹50 की बढ़ोतरी की गई थी। अप्रैल में एलपीजी की 9.1 फीसदी गिरकर 22 टन रह गई थी। जबकि अप्रैल 2021 की तुलना में 5.1 फीसदी अधिक है।

lpg cyllinder

बता दें कि हाल ही में सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्श‍ियल एलपीजी सिलेंडर के कीमत में भी इजाफा किया था। कमर्श‍ियल एलपीजी सिलेंडर 102.50 रुपये महंगा हो गया था। नई कीमत लागू होने के बाद से दिल्ली में 1 मई से 19 किलोग्राम के कमर्श‍ियल गैस सिलेंडर की कीमत 2253 रुपये से बढ़कर 2355.50 रुपये हो गई है। बीते 1 मई को जेट फ्यूल भी महंगा हो गया था। दि‍ल्‍ली में एयर टरबाइन फ्यूल का दाम बढ़कर 116851.46 रुपये प्रति ‍किलो लीटर हो गया था। इससे पहले एयर टरबाइन फ्यूल की कीमत 16 अप्रैल को बढ़ाई गई थी।

महंगाई का एक और झटका…अब इतने रुपये का मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

Exit mobile version