Lok Sabha Election 2024 को BJP ने दी धार, 80 सीट लाना है अनिवार्य

0
183
lok sabha election 2024

Lok Sabha Election 2024  बीजेपी ने ठाना है, 80 सीट लाना है 

अभी जैसे ही विधानसभा चुनाव के परिणाम आये वहीं बीजेपी ने  Lok SabhaElections 2024 के मिशन पर काम करना और रणनीति बनाना शुरू कर दिया। अपनी दूरदर्शिता दिखाते हुए पार्टी ने उन 40 हजार बूथों पर काम शुरू कर दिया है जहां बीजेपी को ना के बराबर वोट मिले और जहां विपक्षी दलों का प्रभाव अधिक है.

Lok Sabha Election 2024 BJP का Micro Plan

lok sabha election 2024

मिशन 2024 को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने micro plan पर काम करना शुरू कर दिया है जहां खुद CM, Dept. CM और मंत्रीगण अलग अलग जिलों का दौरा करेंगे और उन बातों पर मंथन करेंगे जिन बूथों पर उन्हें बहुत कम वोट मिले थे। इस कड़ी में सभी मंत्रीगण जिले वार मंडल प्रवास कर रहे हैं और जमीनी कार्यकर्ताओं से मिलकर जनता के बीच जा रहे हैं।

Lok Sabha Election 2024 का बीजेपी का प्लान, 80 सीट से कम कुछ नहीं 

बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति बैठक में इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जोर देकर कहा कि हम सब को मिलकर मेहनत करनी है और 80 सीट जीत कर लानी है. उनके साथ दोनों ही उपमुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्या और ब्रजेश पाठक अब इस को हर जगह हर मंच से दोहराते फिर रहे हैं। इस कड़ी में अभी हाल ही में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बने भूपेंद्र सिंह ने भी ताल ठोंकते हुए विपक्ष के सफाये की बात कह दी.

Lok Sabha Election 2024 बीजेपी का आत्मविश्वास जो विपक्ष को लगता अहंकार 

lok sabha election 2024

जिस तरीके से बीजेपी इस 80 सीट वाली रणनीति पर काम कर रही है उसे विपक्ष अहंकार और अति आत्मविश्वास मान रहा है. वैसे सूत्रों के अनुसार बीजेपी ने ये बिसात आत्ममंथन के साथ विपक्ष को भरमाने के लिए बनायीं है। बीजेपी पार्टी की मुख्य कुंजी वो 35000 बूथ हैं जिन पर पार्टी जीत तलाश कर रही है.

वैसे देखा जाए तो बीजेपी का विजय अभियान 2014 लोकसभा चुनाव के समय से ही चल रहा है,लेकिन उसकी तुलना में 2019 में 73 से ये घटकर 64 हो गयी और विधानसभा चुनाव की 325 से घटकर 255 हो गयी 2022 में जिसने पार्टी के अंदर सबको चौकन्ना कर रखा है। इसी के तहत विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद बीजेपी ने मिशन 2024 पे काम शुरू कर दिया है और पार्टी कोई कमी करना नहीं चाहती।

ये भी पढ़ें UP IAS Transfer 2022 : उत्तर प्रदेश सरकार ने 16 IAS अधिकारियों के किये तबादले