देहरादून में अवैध निर्माण पर गरजेगी जेसीबी, नगर निगम का बुलडोजर एक्शन

0
239
Latest Dehradun Encroachment action
Latest Dehradun Encroachment action

DEVBHOOMI NEWS DESK: आज से देहरादून में रिस्पना नदी से लगे क्षेत्रों में 500 से अधिक अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जाएगा। (Latest Dehradun Encroachment action) नगर निगम अतिक्रमण वाले क्षेत्रों में बुलडोजर एक्शन लेने जा रही है। ये कार्यवाई देहरादून नगर निगम, एमडीडीए और प्रशासन द्वारा एनजीटी की सख्ती के बाद मलिन बस्तियों में हुए अवैध निर्माण के खिलाफ कि जाएगी। एक्शन के दौरान नगर निगम और प्रशासन के साथ बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात रहेगी।

Latest Dehradun Encroachment action
Latest Dehradun Encroachment action

Latest Dehradun Encroachment action: सरकारी जमीन पर इतना अतिक्रमण

राजधानी में आज से रिस्पना नदी के किनारे किए गए अवैध निर्माण ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू होगी। नगर निगम की टीम पुलिस फोर्स की मौजूदगी में जेसीबी के साथ चूना भट्ठा से कार्रवाई शुरू करेगी, यहाँ से डालनवाला चंदर रोड बस्ती तक का अवैध निर्माण हटाया जाएगा। इससे पहले बीते रविवार को नगर निगम ने रिस्पना नदी के किनारे से लगे काठबंगला बस्ती से लेकर मोथरोवाला के बीच के 13 किलोमीटर में 27 मलिन बस्तियों का सर्वे किया। साल 2016 के बाद यहाँ पर 524 अतिक्रमण पाए गए हैं। इनमें से 89 अतिक्रमण नगर निगम की भूमि पर, 12 नगर पालिका मसूरी और 11 राजस्व भूमि पर किये गए हैं।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज