Home अल्मोड़ा अल्मोड़ा में जंगल की आगे बुझाते हुए 4 वनकर्मियों की झुलसकर मौत,...

अल्मोड़ा में जंगल की आगे बुझाते हुए 4 वनकर्मियों की झुलसकर मौत, 4 घायल

0
LATEST ALMORA FIRE DEATH

DEVBHOOMI NEWS DESK: उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते गुरुवार को अल्मोड़ा के जंगलों में लगी आग की बुझाते समय चार वन कर्मचारियों की झुलसकर मौत (LATEST ALMORA FIRE DEATH) हो गई। इसके अलावा 4 अन्य कर्मचारी भी बुरी तरह झुलस गए। ये हादसा बिनसर के जंगल में गुरुवार दोपहर साढ़े तीन बजे हुआ है। हादसे के समय वन कर्मियों ने चीख-पुकार मचाने पर ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग की लपटों में फंसे अन्य वनकर्मियों को सुरक्षित बाहर निकालकर उन्हें अल्मोड़ा बेस अस्पताल में भर्ती कराया।

LATEST ALMORA FIRE DEATH
LATEST ALMORA FIRE DEATH
LATEST ALMORA FIRE DEATH: सीएम धामी ने किया 10 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान

अल्मोड़ा क्षेत्र की इस घटना के बाद उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने भी घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। सीएम ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख धनराशि देने का भी ऐलान किया है। फिलहाल घायल हुए वनकर्मियों को उपचार हेतु एयर एंबुलेंस से तत्काल एम्स, दिल्ली भेजा जा रहा है। सीएम लगातार डॉक्टरों से संपर्क कर रहें हैं।

ये भी पढिए-

UTTARAKHAND BY ELECTION 2024

उपचुनाव के लिए BJP से बद्रीनाथ से राजेंद्र भंडारी और मंगलौर से करतार सिंह भडाना को ठोकेंगे उम्मीदवारी

घटना में थे ये वनकर्मी

मृतक- दीवान राम 35 (वन कर्मी), करन आर्य- 21 (वन कर्मी), त्रिलोक मेहता-56 (वन कर्मी), पूरन मेहरा-52 (पीआरडी जवान) घायल- कृष्ण कुमार(21)(वन कर्मी), भगत सिंह भोज (38)(वन कर्मी), कैलाश भट्ट (44)(वन कर्मी), कुंदन नेगी(44) (पीआरडी जवान)(LATEST ALMORA FIRE DEATH)

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

Exit mobile version