लक्ष्मण झूला पुल का तार टूटने से मचा यात्रियों में हडंकप, पैदल आवाजाही भी रोकी

0
333

ऋषिकेश (अमित कंडियाल): अपनी मियाद के बाद भी खड़े लक्ष्मण झूला पुल का आज एक तार टूट गया जिससे अब पुल पर आवाजाही बंद कर दी गई। आपको बता दें कि लक्ष्मण झूला के पास ही बजरंग सेतु नये पुल का निर्माण कार्य अभी चल रहा है, इस बीच लक्ष्मण झूला पुल का एक तार टूट गया है। जिस वजह से लक्ष्मण झूला पुल पर आवाजाही तत्काल रोक दी गई है।

रविवार की दोपहर लक्ष्मण झूला पुल पर अचानक उस समय हड़कंप मच गया, जब टिहरी व पौड़ी जिले को जोड़ने वाला विश्व विख्यात लक्ष्मणझूला पुल‌ की विंड तार अचानक टूट गई, जिसके टूटने से ही पुल से गुजर रहे यात्रियों में हड़कंप मच गया जिसकी सूचना पर मुनी की रेती थाना प्रभारी रितेश शाह मौके पर पहुंचे और पुल से आने जाने वाले यात्रियों को रोक दिया गया है।

lakshman jhoolaa pul rishikesh 2 lakshman jhoolaa pul rishikesh 3 lakshman jhoolaa pul rishikesh 4 WhatsApp Image 2022 04 03 at 4.12.43 PM WhatsApp Image 2022 04 03 at 4.12.44 PM lakshman jhoolaa pul rishikesh 5 lakshman jhoolaa pul rishikesh 1

आपको बता दें कि इस पुल की‌ मियाद समाप्त होने पर 13 जुलाई 2019 को लोगों की आवाजाही के लिए यह पुल पूरी तरह से बंद कर दिया गया था,इसके बावजूद भी लोगों की आवाजाही इस पुल पर लगातार हो रही थी गनीमत रही कि तार टूटने की वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

लोक निर्माण विभाग अधिशाषी अभियंता आरिफ खान ने जानकारी देते हुए बताया कि पुल के पास बजरंग सेतु का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसी बीच लक्ष्मणझूला पुल की विंड तार निकल गई,उन्होंने बताया की इस विंड तार को निकाला ही जाना था,हालांकि यह अपने आप निकल गई। उन्होंने बताया कि पुल पर आवाजाही एक बार फिर से बन्द कर दी गई है।