क्या जुबिन नौटियाल ने ले लिए निकिता दत्ता के साथ सात फेरे?

0
297

नई दिल्ली ब्यूरो। हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल और एक्ट्रेस निकिता दत्ता की शादी को लेकर खबरें काफी चर्चाओं में थी। कहा ये भी जा रहा था कि ये दोनों जल्द ही एक दूसरे से शादी कर सकते हैं। जिन फोटोज को देखकर ये कयास लगाए जा रहे थे वो असल में एक सॉन्ग की थी जो कल ही रीलीज हुआ है, जिसका नाम है मस्त नजरों से। असल जिंदगी में जो भी हो लेकिन पर्दे पर दोनों की कैमेस्ट्री कमाल की लग रही है। इनकी जोड़ी फैंस को खूब पंसद आ रही है।

jubin and nikita weddig

इस गाने को आवाज दी है रोचक कोहली और जुबिन नौटियाल ने। गाने की वीडियो को जुबिन नौटियाल, निकिता दत्ता, हिमांश कोहली और अनुष्का सेन पर फिल्माया गया है। गाने के बोल मनोज मुंतशिर के हैं और संगीत दिया है रोचक कोहली ने। 31 मार्च 2022 को रिलीज हुए इस गाने पर अबतक 10 मिलीयन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

क्या जुबिन नौटियाल ने ले लिए निकिता दत्ता के साथ सात फेरे?

jubin nautiyal and nikita

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here