मौसम की बेरुखी: मार्च में 96 फिसदी कम हुई बारिश और तापमान सामान्य से अधिक रहा

0
529

देहरादून ब्यूरो। उत्तराखंड में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। शुष्क मौसम के कारण सभी की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। मौसम विभाग के आंकड़ों पर नजर डाले तों उत्तराखंड में 6 जिलों में मार्च के महिने बारिश ही नहीं हुई और जिन सात जिलों में बारिश हुई तो वहां भी नाम मात्र की। बताया जा रहा है कि 38 सालों में पहली बार इस तरह का मौसम देखने को मिल रहा है।

प्रदेश के लभगभ सभी जिलों में तापमान सामान्य से कई डिग्री अधिक चले गया है। मार्च खत्म होते- होते भीषण गर्मी का एहसास हो गया है। 12 साल बाद देखा जा रहा है कि उत्तराखंड में मार्च के महीने तापमान सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियल ऊपर रहा है। प्रदेश की सभी मैदानी इलाकों में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। जिसमें देहरादून का अधिकतम तापमान 36.1, ऊधमसिंह नगर- 35.6 और हरिद्वरा में 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 6 से 7 डिग्री सेल्सियस अधिक है। अब बारिश की बात करें तो मार्च में औसत बारिश 54.9 मिलीमीटर तय की गई है लेकिन इस बार 2.2 मिलीमीटर ही मापी गई, जो सामान्य से 96 फिसदी कम है। इस मार्च के महिने देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, टिहरी, पौड़ी और अल्मोड़ा जिलों में बारिश हुई ही नहीं और अन्य जिलों में बारिश 10 मिलीमीटर से लेकर 46 मिलीमीटर तक ही दर्ज की गई। जबकि इस बार प्रदेश में शीतकाल में रिकार्ड बारिश और बर्फबारी हुई। बीते सीजन में बारिश सामान्य से डेढ़ गुना और बर्फबारी दोगुना ज्यादा हुई। लेकिन मार्च आते ही मौसम शुष्क हो गया। चटख धूप खिलने के साथ ही तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। मौसम विशेषज्ञ इस का प्रमुख कारण पश्चिमी विक्षोप और चक्रवाती प्रवाह के कमजोर पड़ने को बता रहें हैं।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here