/ Nov 26, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

सियालदह ESI अस्पताल में भीषण आग, दमकल ने दो घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

KOLKATA HOSPITAL FIRE: कोलकाता के सियालदह ईएसआई अस्पताल में आज यानि शुक्रवार सुबह भीषण आग लगने की घटना सामने आई, जिससे पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। अग्निशमन विभाग के अनुसार, सुबह लगभग 5:30 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत 10 दमकल वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अधिकतर मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन अस्पताल का ऑन्कोलॉजी विभाग, जो आग के ठीक ऊपर स्थित था, धुएं से भर गया था।

KOLKATA HOSPITAL FIRE
KOLKATA HOSPITAL FIRE

KOLKATA HOSPITAL FIRE: मरीजों को भेजा गया मानिकतला ईएसआई अस्पताल

बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक मरीज की मौत हो गई, जबकि कई अन्य मरीजों को सुरक्षित निकाला गया। आग लगने के बाद अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर करीब 80 मरीज फंस गए थे, जिन्हें बाद में प्रशासन, पुलिस और अग्निशमन विभाग के सहयोग से सुरक्षित बाहर निकाला गया। आग बुझाने के प्रयासों के बीच, 54 मरीजों को सियालदह ईएसआई से मानिकतला ईएसआई अस्पताल में स्थानांतरित किया गया।

ये भी पढिए-

6A CITIZENSHIP ACT
6A CITIZENSHIP ACT

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, नागरिकता अधिनियम 1955 की धारा 6A संवैधानिक

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.