/ Aug 15, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से मची तबाही, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका, राहत-बचाव जारी

KISHTWAR CLOUDBURST: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में 14 अगस्त की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब पड्डर उपमंडल के चशोटी गांव में भीषण बादल फट गया। यह घटना मचैल माता यात्रा मार्ग पर हुई, जहां हर साल हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। अचानक आई इस प्राकृतिक आपदा ने पूरे इलाके में भारी तबाही मचा दी है। तेज बहाव वाली बाढ़ और मलबे की चपेट में कई घर, खेत और सड़कें बह गए हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार 10 से 12 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अब तक प्रशासन की ओर से आधिकारिक रूप से हताहतों का आंकड़ा जारी नहीं किया गया है।

KISHTWAR CLOUDBURST: बादल फटने के कारण नदी और नाले उफान पर

स्थानीय प्रशासन ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि बादल फटने के कारण नदी और नाले उफान पर हैं। एक लंगर के बह जाने की भी खबर है। मचैल माता यात्रा के चलते इलाके में भीड़ ज्यादा थी, जिससे नुकसान की आशंका और बढ़ गई है। बिजली और संचार सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो गई हैं, जिसके कारण राहत-बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने हादसे की जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज कुमार शर्मा और स्थानीय विधायक सुनील कुमार शर्मा से बात की है। प्रशासन ने तुरंत राहत-बचाव अभियान शुरू कर दिया है।

KISHTWAR CLOUDBURST
KISHTWAR CLOUDBURST

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की दो टीमें, राज्य आपदा मोचन बल (SDRF), सेना और पुलिस मिलकर राहत कार्य में जुटे हैं। उपायुक्त पंकज शर्मा के अनुसार चशोटी गांव, जो मचैल माता यात्रा का शुरुआती बिंदु है, वहां बाढ़ की स्थिति गंभीर है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। स्थानीय विधायक सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि अभी नुकसान का सटीक आकलन नहीं हो सका है, लेकिन हालात बेहद चिंताजनक हैं। उन्होंने उपराज्यपाल से अतिरिक्त NDRF टीमों को मौके पर भेजने की मांग की है।(KISHTWAR CLOUDBURST)

ये भी पढ़िये-

UTTARAKHAND STF CYBER COMMANDO
UTTARAKHAND STF CYBER COMMANDO

दिल्ली से गिरफ्तार नाइजीरियन साइबर ठग, STF के साइबर कमांडोस की बड़ी कार्रवाई

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.