/ Aug 01, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
KHALID JAMIL:अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने खालिद जमील को भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया है। यह नियुक्ति इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि 13 वर्षों में पहली बार किसी भारतीय को राष्ट्रीय टीम की कमान सौंपी गई है। उन्होंने स्पेनिश कोच मनोलो मार्केज की जगह ली है, जिन्होंने हाल ही में खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया था। AIFF की कार्यकारी समिति ने इस फैसले को तकनीकी समिति की सिफारिशों के आधार पर लिया, जिसकी अध्यक्षता पूर्व कप्तान आईएम विजयन कर रहे थे।
170 से अधिक आवेदकों में से अंतिम सूची में खालिद जमील के अलावा स्टीफन कॉन्स्टेंटाइन और स्लोवाकिया के स्टीफन टारकोविच शामिल थे। आर्थिक सीमाओं और घरेलू प्रतिभा को प्राथमिकता देने की AIFF की रणनीति के चलते यह चयन महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 48 वर्षीय खालिद जमील भारतीय फुटबॉल में खिलाड़ी और कोच दोनों के रूप में प्रतिष्ठित नाम हैं। कुवैत में जन्मे खालिद ने भारत में महिंद्रा यूनाइटेड, एयर इंडिया एफसी और मुंबई एफसी जैसे क्लबों के लिए खेला। 2009 में चोटों के चलते उन्होंने फुटबॉल को अलविदा कहा और कोचिंग में कदम रखा।
2016-17 के सीजन में उन्होंने सीमित संसाधनों के बावजूद आइजॉल एफसी को आई-लीग का खिताब दिलाया, जो किसी भी छोटे क्लब के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। इसके बाद उन्होंने इंडियन सुपर लीग (ISL) में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड और जमशेदपुर एफसी को कोचिंग दी। 2023-24 के सीजन में जमशेदपुर एफसी को सेमीफाइनल तक पहुंचाया और लगातार दो वर्षों (2023 और 2024) में AIFF पुरुष कोच ऑफ द ईयर का खिताब अपने नाम किया। उनकी कोचिंग शैली रक्षात्मक मजबूती और तीव्र जवाबी आक्रमणों पर आधारित है, जिसमें वे प्रायः 4-2-3-1 फॉर्मेशन का उपयोग करते हैं।
अब उनके सामने पहली चुनौती 29 अगस्त से शुरू हो रहे CAFA नेशंस कप की है, जो ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान में आयोजित होगा। भारत को ग्रुप-बी में ताजिकिस्तान, ईरान और अफगानिस्तान के साथ रखा गया है। इसके बाद अक्टूबर में सिंगापुर के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मुकाबले और AFC एशियन कप क्वालिफायर मैच उनके लिए अगला परीक्षण होंगे।
9 सितंबर को होगा उपराष्ट्रपति चुनाव, जानिए क्या होती है पूरी प्रक्रिया?
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.