/ Nov 27, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

कीर्ति सुरेश ने एंटनी थाटिल के साथ रिश्ता किया ऑफिशियल, 15 सालों से हैं दोनों एक साथ

KEERTHY SURESH: दक्षिण भारतीय सिनेमा की पॉपुलर अभिनेत्री कीर्ति सुरेश इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। लंबे समय से मीडिया में उनकी लव लाइफ के बारे में चर्चाएं चल रही थीं, लेकिन अब अभिनेत्री ने खुद अपनी रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है। कीर्ति सुरेश ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अपने बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल के साथ नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के जरिए उन्होंने बताया कि उनका और एंटनी का रिश्ता अब 15 साल पुराना हो चुका है।

KEERTHY SURESH
KEERTHY SURESH

KEERTHY SURESH ने पोस्ट कर कहा 15 साल से सफर जारी है

अभिनेत्री ने पोस्ट में कैप्शन दिया, “15 साल और सफर जारी है… हमेशा से।” इस पोस्ट से यह साफ हो गया कि दोनों का रिश्ता बेहद मजबूत है और अब इसे सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया गया है। कीर्ति ने अपनी पोस्ट में “AntoNY x KEerthy” लिखा, जो उनके और एंटनी के नामों का एक प्यारा संयोजन है। साथ ही, कीर्ति ने यह भी बताया कि उनके पालतू कुत्ते का नाम “नाइकी” है, जो दोनों के नामों से जोड़ा गया है। इस पोस्ट के बाद से दोनों को सोशल मीडिया पर ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं, और उनके फैंस इस रिश्ते को लेकर बेहद खुश हैं।

KEERTHY SURESH
KEERTHY SURESH

जल्द शादी करने वाले हैं कीर्ति और एंटनी?

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये कहा जा रहा है कि कीर्ति और एंटनी 11 और 12 दिसंबर को गोवा में शादी करने वाले हैं। हालांकि, इन तारीखों की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है, लेकिन खबरें आ रही हैं कि यह कपल जल्द ही डेस्टिनेशन वेडिंग के जरिए अपना रिश्ता नया मोड़ देने जा रहा है। इससे पहले भी कीर्ति और एंटनी के रिश्ते के बारे में अफवाहें उड़ी थीं। कुछ समय पहले यह चर्चा थी कि कीर्ति सुरेश फिल्म ‘जवान’ के म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर को डेट कर रही थीं, लेकिन इन अफवाहों को कीर्ति ने पूरी तरह खारिज कर दिया था। इसके बाद अब, उन्होंने एंटनी के साथ अपने रिश्ते को ऑफिसियल कर दिया है।

KEERTHY SURESH
KEERTHY SURESH

कीर्ति सुरेश का वर्कफ्रंट

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक प्रमुख और बेहद सफल कीर्ति सुरेश ने अब तक 11 साल में 30 से ज्यादा फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाया है।  कीर्ति सुरेश ने अपनी शुरुआत तमिल फिल्म इंडस्ट्री से की थी। वह आखिरी बार तमिल फिल्म ‘रघु थाथा’ में नजर आई थीं, जिसका निर्देशन सुमन कुमार ने किया था। कीर्ति सुरेश बॉलीवुड में अपने कदम रखने जा रही हैं। उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘बेबी जॉन’ है, जो इस क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म में कीर्ति के साथ वरुण धवन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। ‘बेबी जॉन’ तमिल फिल्म ‘थेरी’ का रीमेक है, जिसे कलीश द्वारा निर्देशित किया जा रहा है।

ये भी पढिए-

NEW MOVIE RELEASE

दिसंबर में धमाल मचाने आ रही हैं ये बड़ी फिल्में, देखें पूरी लिस्ट

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.