ब्रेकिंग-गंगोत्री जा रहे कांवड़ियों का ट्रक जांगला पुल के पास पलटा, मची चीख-पुकार

0
286

उत्तरकाशी/देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा चरम पर है। विभिन्न राज्यों के कांवड़िये हरिद्वार, ऋषिकेश ही नहीं सीमांत उत्तरकाशी जिले तक भी जल भरने पहुंच रहे हैं। आज उत्तरकाशी में गंगा जल लेने जा रहा कांवड़ियों का एक ट्रक बेकाबू होने के बाद सड़क पर ही पलट गया। ट्रक पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। गनीमत यह रही कि जिस जगह ट्रक पलटा वहां पर रोड काफी चैड़ी थी साथ ही आस-पास खाई नहीं थी। जानकारी के अनुसार हर्षिल जांगला पुल के पास गंगोत्री एनएच पर कांवड़ियों से भरा एक ट्रक पलट गया। ट्रक में 15 कांवड़िये सवार बताए जा रहे हैं। इनमें चार कांवड़ियों को चोटें आई हैं। सूचना के बाद उन्हें पुलिस किसी तरह सेना अस्पताल हर्षिल में भर्ती किया गया है।

kanwar

ब्रेकिंग-गंगोत्री जा रहे कांवड़ियों से भरा ट्रक पलटा, मची चीख-पुकार

जानकारी के अनुसार थाना हर्षिल से पहुंची पुलिस की टीम ने सभी घायलों को सेना अस्पताल हर्षिल में भर्ती किया है। यहां फस्र्ट एड के बाद सभी को जिला अस्पताल उत्तरकाशी रेफर कर दिया गया है। बता दें कि कांवड़िये जल भरने के लिए गंगोत्री की तरफ जा रहे थे। सुबह करीब 11 बजे कांवड़ियों का ट्रक हर्षिल में जांगला पुल के पास सड़क पर ही पलट गया। गनीमत यह रही कि वाहन सड़क से बाहर नहीं गिरा नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता है। ट्रक में सवार 15 कांवड़ियों में से चार को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, कांवड़ियों का ट्रक में रखा सारा सामान भी बिखर गया है।