Home देश दर्दनाक: केदारनाथ जा रहा बच्चा नेपाली मजदूर की कंडी से फिसल कर...

दर्दनाक: केदारनाथ जा रहा बच्चा नेपाली मजदूर की कंडी से फिसल कर गहरी खाई में गिरा, मौत

0

रुद्रप्रयाग, ब्यूरो। उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर यात्री लगातार अपनी जान गंवा रहे हैं। अभी तक सैकड़ों लोग यहां अपनी जान गंवा चुके हैं। कुछ लोग यहां हादसे का शिकार हो रहें हैं तो कुछ बीमारी के कारण सांस फूलने या फिर किसी और कारण से अकाल मौत के मुंह में जा रहे हैं। एक ऐसा ही दर्दनाक मामला आज केदारनाथ मार्ग पर हुआ है। यहां पैदल मार्ग पर पहले घोड़े-खच्चर से आए परिवार ने भीमबली से पैदल चलने का फैसला किया। परिवार के माता-पिता और भाई जहां पैदल चल रहे थे जबकि पांच साल के शिवा नहीं चल पा रहा था। एक नेपाली मजदूर शिवा को कंडी में ढोकर ले जा रहा था कि किसी तरह वह कंडी से गिरकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। शिवा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद नेपाली मजदूर मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने जानकारी के बाद खाई से बच्चे की लाश निकालने के साथ आरोपी नेपाली मजदूर के खिलाफ रुद्रप्रयाग जिले की सोनप्रयाग कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी नेपाली मजदूर की तलाश कर रही है।

दर्दनाक: केदारनाथ जा रहा बच्चा नेपाली मजदूर की कंडी से फिसल कर गहरी खाई में गिरा, मौत

दर्दनाक: केदारनाथ धाम जा रहा बच्चा नेपाली मजदूर की कंडी से फिसल कर गहरी खाई में गिरा, मौत

उत्तराखंड के प्रसिद्ध केदारनाथ धाम की सड़क से करीब 18 किमी पैदल नापने के बाद पहुंचा जाता है। ऐसे में लोग यहां ट्रैकिंग करने की बजाय घोड़े-खच्चर या फिर डंडी-कंडी के सहारे पहुंचते हैं। वैसे तो चार धाम यात्रा पर पहले बुजुर्ग लोग ही जाया करते थे या यूं कहें कि कम से कम बालिग ही चारधाम यात्रा जाते थे, लेकिन अब लोग बच्चों को लेकर भी ऐसे खतरानाक रास्तों पर लेकर जा रहे हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा केदारनाथ पैदल मार्ग पर गौरीकुंड और लिनचोली के बीच हुआ है। यहां एक शिवा नाम का बच्चा डंडी-कंडी से भीमबली से केदारनाथ की ओर जा रहा था। लिनचोली के नेपाली मजदूर की कंडी से बच्चा फिसलकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इसके बाद बच्चे को ढो रहा नेपाली मजदूर मौके से फरार हो गया। जबकि बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी तो बच्चे का शव खाई से बाहर निकाला गया। इसके साथ आरोपी नेपाली मजदूर के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की सुसंगत धाराओं केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार जल्द ही नेपाली मजदूर को गिरफ्तार किया जाएगा।

Exit mobile version