Home Crime जानिए गवाही में क्या कहा अंकिता के पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने...

जानिए गवाही में क्या कहा अंकिता के पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने ?

0
justice for ankita

Uttarakhand Devbhoomi Desk: कल बृहस्पतिवार को कोटद्वार कोर्ट में अंकिता हत्याकांड की अहम पहरवी हुई जिसमें अंकिता हत्याकांड (Justice for Ankita) में पोस्टमार्टम करने वाले एम्स के एसोसिएट प्रो. डॉ रवि प्रकाश मिश्रा ने कोर्ट में गवाही दी। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोटद्वार की अदालत में चल रहे ट्रायल के दौरान बृहस्पतिवार को उन्होंने कोर्ट बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट चार डॉक्टरों के पैनल ने तैयार की।Justice for Ankita

जिसके बाद के एसआईटी ने उनसे कई सवाल पूछे थे। एक सवाल के जवाब में डॉक्टर ने बताया कि मृतका अंकिता (Justice for Ankita) के शरीर पर आई चोटें एक्सीडेंटल नहीं थीं। सारी चोटें घटना से पहले घटनास्थल पर झगड़ा होने और मारपीट के कारण आई होंगी।

सरकारी वकील बदलने के बाद बृहस्पतिवार को यह पहली गवाही हुई है। अगली सुनवाई अब चार अगस्त को होगी। अंकिता के वकील अवनीश नेगी बृहस्पतिवार को अदालत पहुंचे। जहां उन्होंने बताया कि गवाही के दौरान पैनल में शामिल डॉ रवि प्रकाश मिश्रा ने एसआईटी को पूर्व में दिए बयान को अदालत में दोहराया है।

Justice for Ankita: पोस्टमार्टम के दौरान

डॉ. रवि प्रकाश मिश्रा ने कोर्ट को बताया कि पोस्टमार्टम के दौरान अंकिता के शरीर पर जबरन रैप हमले के सबूत नहीं मिले थे। इसके बावजूद आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। डॉक्टर की टीम और SIT की निगरानी में डीएनए सैंपल सुरक्षित रखे गए हैं।

पोस्टमार्टम में शरीर पर मिलीं चोंटें ताजी थीं। अंकिता (Justice for Ankita) की मौत पोस्टमार्टम करने के चार से छह दिन पहले हुई थी। कोर्ट में नए सरकारी वकील के साथ अंकिता के पिता की ओर से नियुक्त वकील अजय कुमार पंत और नरेंद्र सिंह गुसाईं भी मौजूद थे।

डॉक्टर ने कोर्ट को बताया कि अंकिता (Justice for Ankita) के शरीर के बाहरी परीक्षण में पांच जगहों पर चोट के निशान मिले थे। पुलकित के बचाव पक्ष के वकील अमित सजवाण और अनुज पुंडीर ने गवाह से कई सवाल किए। डॉक्टर के अनुसार एक्सरे के दौरान शरीर की कोई भी हड्डी टूटी नहीं पाई गई।

सरकारी वकील ने बताया की बृहस्पतिवार की गवाही में भी अदालत में तीनों आरोपी हाजिर किए गए थे। एसआईटी की ओर से इस हत्याकांड में 97 गवाह बनाए गए हैं। अब तक 15 लोगों की गवाही हो चुकी है।

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com

Exit mobile version