Job alert…उत्तराखंड के इस विभाग में खुला नौकरियों का पिटारा

0
200

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने योग्य उम्मीदवारों से मांगे आवेदन

इस विभाग में फिर निकली बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

Job alert…मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार के 272 पदों पर निकली सीधी भर्ती


देहरादून (संवाददाता) : उत्तराखंड में चुनाव से पहले हर विभाग में नौकरियों की बरसात हो रही है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आज पुलिस विभाग में 272 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस दूरसंचार विभाग के अन्तर्गत मुख्य आरक्षी (पुलिस दूरसंचार) के 272 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए जाते हैं। जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आज दिनांक 03.01.2022 को 02 भर्ती विज्ञापनों के द्वारा कुल 493 पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है।

पुलिस विभाग के अंतर्गत पदनाम उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस) के 65 पदों, पदनाम उप निरीक्षक (अभिसूचना) के 43 पदों, पदनाम-गुल्मनायक (पुरूष) (पी0ए0सी0 एवं आई०आर०बी०) के 89 पदों एवं पदनाम अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 24 पदों अर्थात कुल 221 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है।

WhatsApp Image 2022 01 03 at 6.20.13 PM

उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस) तथा उप निरीक्षक (अभिसूचना) व गुल्मनायक के लिए शैक्षिक अर्हता स्नातक है व इन पदों के लिए 100 अंकों की सामान्य परीक्षा होगी अग्निशमन द्वितीय अधिकारी का पद विज्ञान स्नातक का पद है अतः इस पद के लिए 100 अंको की स्नातक अर्हता संबंधी विषयों की परीक्षा होगी सभी पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण व उसके बाद लिखित परीक्षा होगी।

आवेदन पत्र भरने के लिए आयोग की वेबसाइट पर जाकर OTR प्रोफाइल तैयार करना आवश्यक है। कुछ अभ्यर्थी पहली बार OTR भर रहे होंगे वे आयोग वेबसाइट पर OTR मस्ने के लिए दिये गए FAQ (प्रश्नोत्तरों) को भी अवश्य पढ़ लें। राज्य सरकार द्वारा परीक्षा शुल्क माफ किया गया है। अतः इसमें कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। आयु में कोविड संक्रमण के दृष्टिगत 01 वर्ष की छूट सहित अभ्यर्थियों के लिए 21 से 23 वर्ष रखी गयी है। OTR भरने में सहायता के लिए Toll free no. 9520991172 या whatsapp No 9020991174 या आयोग की e.mail id: chayanayog@gmail.com पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

इस संबंध में विस्तृत विज्ञापन संख्या: 44 / उ०अ० से०च०आ० / 2021 दिनांक 03.01.2022 को आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर अपलोड / प्रसारित कर दिया गया है। कृपया विस्तृत विवरण देखकर ही आवेदन पत्र भरें। देखें ऑनलाइन आवेदन पत्र (ONLINE APPLICATION) से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां…

WhatsApp Image 2022 01 03 at 6.00.19 PM

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews