/ Oct 28, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

जम्मू-कश्मीर के अखनूर में आतंकी हमला, इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

JK AKHNOOR TERRORIST ATTACK: जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सोमवार सुबह एक आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया है। सेना के अधिकारियों के अनुसार, यह घटना सुबह 7:26 मिनट पर हुई, जब आतंकवादियों ने भट्टल इलाके में एक आर्मी एंबुलेंस पर लगभग एक दर्जन गोलियां चलाईं। इस हमले के बाद आतंकवादी मौके से भागने में सफल रहे, जिसके बाद सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

JK AKHNOOR TERRORIST ATTACK
JK AKHNOOR TERRORIST ATTACK

JK AKHNOOR TERRORIST ATTACK: 24 अक्टूबर को बारामूला में भी सेना की गाड़ी पर भी हुआ था आतंकी हमला

इस घटना के बाद, सेना और अन्य सुरक्षाबलों की टुकड़ी ने भट्टल क्षेत्र में एनकाउंटर शुरू किया। भारतीय सेना की 32 फील्ड रेजिमेंट ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इससे पहले, 24 अक्टूबर को बारामूला में भी सेना की गाड़ी पर एक आतंकी हमला हुआ था, जिसमें तीन जवानों और दो पोर्टरों की जान चली गई थी।

JK AKHNOOR TERRORIST ATTACK
JK AKHNOOR TERRORIST ATTACK

जानकारी के अनुसार आतंकवादी शिव आसन मंदिर में एक मोबाइल फोन की तलाश में थे, जिससे वे किसी से संपर्क कर सकें। इसी दौरान, जब एंबुलेंस वहां से गुजरी, आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जानकारी मिली है कि ये आतंकवादी पिछले रात सीमा पार करके अखनूर पहुंचे थे। पलांवाला सेक्टर के सीमावर्ती गांव भट्टल में स्थित शिव आसन मंदिर के पास सुबह लगभग सवा सात बजे तीन आतंकवादियों को देखा गया, जो सेना की वर्दी में थे और हथियारों से लैस थे। इस पूरी घटना ने स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती उत्पन्न कर दी है और क्षेत्र की स्थिति को तनावपूर्ण बना दिया है।

ये भी पढिए-

TEJASVI SURYA
TEJASVI SURYA

आयरनमैन चैलेंज पूरा करने वाले पहले भारतीय सांसद बने तेजस्वी सूर्या, पीएम मोदी ने भी दी बधाई

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.