/ Feb 15, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

जिओ हॉटस्टार हुआ लॉन्च, जानिए क्या है खास प्लान और सब्स्क्रिप्शन

JIOHOTSTAR: शुक्रवार को आधिकारिक रूप से JioHotstar लॉन्च किया गया, जो JioCinema और Disney+ Hotstar के विलय के बाद बना एक नया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है। यह नया प्लेटफॉर्म दोनों ओटीटी सेवाओं की पूरी कंटेंट लाइब्रेरी को एक साथ लाएगा और साथ ही विभिन्न अंतरराष्ट्रीय स्टूडियो और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का कंटेंट भी इसमें शामिल होगा। JioStar ने बताया कि इस प्लेटफॉर्म पर उपयोगकर्ताओं को करीब तीन लाख घंटे की कंटेंट लाइब्रेरी के साथ-साथ लाइव स्पोर्ट्स कवरेज भी मिलेगी।

JIOHOTSTAR
JIOHOTSTAR

JIOHOTSTAR के 50 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ता

लॉन्च के साथ ही नए एप का उपयोगकर्ता आधार 50 करोड़ से अधिक हो जाएगा, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इसमें डुप्लीकेट अकाउंट्स को शामिल किया गया है या नहीं। नए प्लेटफॉर्म को एक नया लोगो दिया गया है, जिसमें नाम के साथ एक सात-नुकीला सितारा दिखाया गया है। इसे फिलहाल फ्री में एक्सेस किया जा सकता है, जिससे उपयोगकर्ता बिना किसी सब्सक्रिप्शन के शोज, फिल्में और लाइव स्पोर्ट्स देख सकेंगे। कंपनी ने यह भी बताया कि जो उपयोगकर्ता बिना विज्ञापनों के हाई-रिज़ॉल्यूशन में कंटेंट देखना चाहते हैं, उनके लिए पेड सब्सक्रिप्शन प्लान उपलब्ध होंगे।

JIOHOTSTAR
JIOHOTSTAR

मौजूदा JioCinema और Disney+ Hotstar सब्सक्राइबर्स को स्वतः ही जिओ हॉटस्टार प्लेटफॉर्म पर ट्रांसफर कर दिया जाएगा। लॉगिन करते समय उपयोगकर्ताओं को अपना नया जिओ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन सेटअप करने का विकल्प मिलेगा। जिओ हॉटस्टार भारतीय दर्शकों के लिए 10 भाषाओं में विभिन्न प्रकार के कंटेंट उपलब्ध कराएगा, जिसमें फिल्में, वेब सीरीज, एनीमे, डॉक्यूमेंट्रीज़ और लाइव स्पोर्ट्स इवेंट शामिल होंगे। इस प्लेटफॉर्म पर Disney, NBCUniversal Peacock, Warner Bros., Discovery HBO और Paramount जैसे स्टूडियो का कंटेंट भी देखने को मिलेगा।

JIOHOTSTAR
JIOHOTSTAR

JIOHOTSTAR के खास प्लान

  • मोबाइल प्लान खासतौर पर उन उपयोगकर्ताओं के लिए बनाया गया है जो केवल एक ही डिवाइस पर स्ट्रीमिंग करना चाहते हैं। इसमें सिर्फ मोबाइल पर स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलेगी, अधिकतम 720p रेजोल्यूशन के साथ और स्टीरियो साउंड का सपोर्ट मिलेगा। इसकी कीमत 3 महीने के लिए ₹149 और 1 साल के लिए ₹499 रखी गई है।
  • सुपर प्लान के तहत उपयोगकर्ता दो डिवाइसेज़, जैसे टीवी, लैपटॉप या मोबाइल पर एक साथ कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं। यह फुल एचडी (1080p) रेजोल्यूशन और डॉल्बी एटमॉस साउंड के साथ एक शानदार ऑडियो अनुभव प्रदान करता है। इस प्लान की कीमत 3 महीने के लिए ₹299 और 1 साल के लिए ₹899 रखी गई है।
  • प्रीमियम प्लान सबसे बेहतरीन विकल्प है, जो एक साथ चार डिवाइसेज़, यानी टीवी, लैपटॉप या मोबाइल पर स्ट्रीमिंग की सुविधा देता है। इसमें 4K (2160p) रेजोल्यूशन, डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस ऑडियो का सपोर्ट मिलेगा, जिससे बेहतरीन विजुअल और ऑडियो अनुभव मिलेगा। यह पूरी तरह से विज्ञापन-मुक्त होगा, हालांकि लाइव स्पोर्ट्स और इवेंट्स में विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं। इस प्लान की कीमत 3 महीने के लिए ₹499 और 1 साल के लिए ₹1499 रखी गई है।

ये भी पढिए-

INDIAN AI MODEL
INDIAN AI MODEL

भारत का पहला स्वदेशी AI मॉडल 8 से 10 महीनों में होगा लॉन्च, ChatGPT और DeepSeek को देगा टक्कर

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.