Home काम की खबर कल होगी JEE Advanced 2023 की परीक्षा, इन निर्देशों का पालन होगा...

कल होगी JEE Advanced 2023 की परीक्षा, इन निर्देशों का पालन होगा जरूरी

0

Uttarakhand Devbhoomi Desk: इंजीनियरिंग की संयुक्त प्रवेश परीक्षा JEE Advanced की परीक्षा कल यानी 4 जून को आयोजित होने (JEE Advanced 2023) वाली है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी कर दिया गया है। एडमिट कार्ड में दिशा-निर्देशों भी दिये गये है जिनका पालन उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन करना होगा।

JEE Advanced 2023: परीक्षा से पहले इन बातों का रखें ध्यान

  • अभ्यर्थियों को डाउनलोड किए गए JEE Advanced के ऐडमिट कार्ड की एक हार्डकॉपी और इसके साथ एक पहचान पत्र का (JEE Advanced 2023) दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा।
  • परीक्षा कक्ष में केवल पेन, पेंसिल, एक ट्रांसपेरेंट बोतल में पीने का पानी, एडमिट कार्ड और एक ओरिजिनल फोटो पहचान पत्र ले जाने की अनुमति है।
  • अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर समय से पहले ही रिपोर्ट करना होगा और एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देश का पालन करना होगा। परीक्षा केंद्र सुबह सात बजे से खुल जायेंगे।
  • परीक्षा शुरू होने के बाद पहुंचने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
Uttarakhand salary increase
अब सरकारी कर्मचारियों का बढ़ेगा इतना वेतन, मिलेंगी ये सुविधाएं
  • इसके अलावा प्रत्येक अभ्यर्थियों को एक स्क्रिबल पैड दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को दिए गए स्थान में अपना नाम और (JEE Advanced 2023) पंजीकरण संख्या दर्ज करने के बाद स्क्रिबल पैड पर हस्ताक्षर करना होगा।
  • इसके बाद रोल सूची पर हस्ताक्षर करके दोनों पत्रों में उपस्थिति दर्ज करें।
  • पेपर 2 के शुरू होने के बाद अभ्यर्थियों को सही ढंग से भरा हुआ और हस्ताक्षरित स्व-घोषणा पत्र वाला एडमिट कार्ड सुपरवाइजर को सौंपना होगा।
  • यदि कोई उम्मीदवार एडमिट कार्ड सौंपने से चूक जाता है, तो उसे परीक्षा से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
  • JEE Advanced के निरीक्षक के निर्देशों की प्रतीक्षा करें और सलाह दिए जाने तक अपनी सीट न छोड़ें।
बालासोर रेल हादसे में इतना पहुँचा मृतकों का आंकड़ा, घायलों से मिलेंगे पीएम मोदी

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com

Exit mobile version