ग्रामीणों का आरोप, जल संस्थान ने गांव में नल लगाए, पानी का बिल भी भेजा मगर पानी नहीं भेजा

0
159
25 12

चमोली (संवाददाता- पुष्कर सिंह नेगी): चमोली जिले के दशोली ब्लॉक के अन्नागोली गांव में पानी की बड़ी किल्लत है। यहां पर 13

YOU MAY ALSO LIKE

परिवार निवास करते हैं। लेकिन तहसील चमोली से दो किलोमीटर की दूरी पर बसा है ये गांव।

बता दें कि इस गांव से हर घर नल योजना भी काफी दूर है। अन्नागोली गांव की पाइपलाइन सात किलोमीटर जंगल के रास्ते से इस गांव में पहुंचती हैं। लेकिन इन नलों में पानी कभी कभी देखने को मिलता है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके मवेशियों को पानी को लेकर भारी दिक्कत होती है। कभी कभी तो बारिश का इकट्ठा पानी मवेशियों को पिलाते है। लेकिन इस क्षेत्र में सरकार की कोई भी योजना इन ग्रामीणों तक नहीं पहुंचती हैं। अन्नागोली के ग्रामीण आस लगाए हुए हैं कि इनके गांव में कब लगातार पानी आयेगा।

ग्रामीणों का आरोप, जल संस्थान ने गांव में नल लगाए, पानी का बिल भी भेजा मगर पानी नहीं भेजा

2006 में जल संस्थान ने नल जरूर लगाये थे लेकिन इन नलों की सुद्ध लेने विभाग कभी नहीं पहुंचा। विभाग द्वारा बिल जरूर पहुंचा दिये जाते हैं लेकिन नलों, टैकों की देख रेख कोई नहीं करता है। गांव में यदि पानी नहीं आता है तो सभी ग्रामीण ही जंगल के रास्ते से सोत्र तक पानी को ठीक करने स्वयं पहुंच जाते हैं। सरकार भले ही कितने दावे करे योजनाओं के लेकिन हकीकत यही है। धरातल पर कुछ ओर ही दिखाई देता है, बस ग्रामीण आस लगाकर बैठे हैं कि कब उन्हें पानी मिलेगा।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here