/ Oct 06, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
JAIPUR HOSPITAL FIRE: जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में रविवार देर रात बड़ा हादसा हुआ। रात करीब 11:30 बजे न्यूरोसर्जरी ICU में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने 6 मरीजों की जान ले ली, जबकि 5 मरीजों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। हादसा दूसरी मंजिल पर बने ICU में हुआ, जहां कुल 11 गंभीर मरीज भर्ती थे। अचानक उठे धुएं और जहरीली गैसों के कारण वार्ड में अफरा-तफरी मच गई।
अस्पताल के स्टाफ ने मरीजों को बेड समेत बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन अधिकांश मरीज कोमा में होने के कारण बचाव कार्य बेहद कठिन रहा। वहीं बगल के सेमी-ICU में मौजूद 13 मरीजों को भी तुरंत दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। फायर ब्रिगेड की टीम लगभग 15-20 मिनट में मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक पूरा वार्ड धुएं से भर चुका था। इस बीच, मृतकों के परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि आग लगते ही डॉक्टर और कंपाउंडर वहां से भाग गए और मौके पर न तो फायर सिलेंडर था, न ही पानी की व्यवस्था।
मृतकों की पहचान पिंटू (सीकर), दिलीप (आंडाही, जयपुर), श्रीनाथ, रुकमिणी, खुरमा (भरतपुर) और बहादुर (संगानेर, जयपुर) के रूप में हुई है। पांच अन्य मरीजों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी और तुरंत फैलकर जहरीली गैसें छोड़ने लगीं। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट ही कारण मिला है, लेकिन अंतिम पुष्टि FSL रिपोर्ट के बाद होगी।
घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार सुबह अस्पताल का दौरा किया और पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत देने के निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों की देखभाल और इलाज के लिए हर संभव कदम उठाने का आश्वासन दिया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे पर शोक जताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी लापरवाही की जांच की मांग की। राज्य सरकार ने इस मामले में 6 सदस्यीय जांच समिति गठित की है, जिसकी अध्यक्षता मेडिकल विभाग के कमिश्नर इकबाल खान करेंगे। समिति आग के कारण और अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की जांच करेगी।
केदारनाथ हेली सेवा: 13 से 21 अक्टूबर के लिए टिकट बुकिंग का अंतिम स्लॉट शुरू
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.