आईटीबीपी के ‘अनमोल रतन’…-30 डिग्री, 60 सेकेंड; और 65 पुशअप्स

0
150

आईटीबीपी के 55 वर्षीय हिमवीर के फिटनेश का वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल…

नई दिल्ली, ब्यूरो। भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों की बहादुरी और कठिन से कठिन हालात में देश की सुरक्षा करने के वीडियो अक्सर सामने आते रहे हैं। कुछ दिन पहले ही उत्तराखंड से लगी चीन की सीमा पर आईटीबीपी के जवान रस्सी के सहारे घुटने-घुटने की बर्फ में पहरेदारी कर रहे थे। वहीं, आज एक वीडियो फिर से आईटीबीपी के कमांडेंट का वारयल हो रहा है। इस वीडियो में वह -30 डिग्री सेल्सियस में लद्दाख की 17500 फीट की ऊंची चोटी पर एक मिनट में 65 पुशअप्स लगा कर अपनी फिटनेस और साहस का परिचय दे रहे हैं। वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए आईटीबीपी ने लिखा, ‘55 साल के आईटीबीपी कमांडेंट रतन सिंह सोनल ने 17500 फीट की ऊंचाई पर लद्दाख में -30 डिग्री सेल्सियस ठंड में एक बार में 65 पुशअप्स पूरे किए।’

devbhoomi

सोशल मीडिया पर वायरल हो गया यह वीडियो इस बात का अहसास कराता है कि हमारे देश के जवान हर हालात में अपने आप को चुस्त-दुरुस्त और फिट रखते हैं। वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट करके आईटीबीपी ने लिखा, ‘55 साल के आईटीबीपी कमांडेंट रतन सिंह सोनल ने 17 हजार 500 फीट की ऊंचाई पर लद्दाख में -30 डिग्री सेल्सियस ठंड में एक बार में 65 पुश अप्स पूरे किए।’

YOU MAY ALSO LIKE

आपको बता दें कि आईटीबीपी के जवान सीमा के अलावा नक्सल विरोधी अभियानों के साथ कई अन्य ऑपरेशन में तैनात रहते हैं। यह देश की प्रमुख पैरा मिलिट्री फोर्स है। इस बल के जवान अपनी कड़ी ट्रेनिंग और दक्षता के लिए जाने जाते हैं। ये जवान किसी भी हालात और चुनौती का मुकाबला करने के लिए हर समय तैयार रहते हैं। साल भर हिमालय की गोद में बर्फ से ढंकी अग्रिम चैकियों पर रहकर देश की सेवा करना इनका मूल कर्तव्य है, इसलिए इनको ‘हिमवीर’ के नाम से भी जाना जाता है।