/ Nov 26, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
ITBP ने सब-इंस्पेक्टर (SI), हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल के 526 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया 15 नवंबर 2024 से शुरू हो चुकी है, और इच्छुक अभ्यर्थी जल्दी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर उपलब्ध हैं। अभ्यर्थी सीधे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए 10वीं उत्तीर्ण से लेकर ग्रेजुएट तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
एसआई (टेलिकम्युनिकेशन) पदों के लिए साइंस में बैचलर डिग्री या कंप्यूटर एप्लीकेशन में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, कॉन्स्टेबल (टेलिकम्युनिकेशन) पदों पर आवेदन के लिए मैट्रिकुलेशन पास होना आवश्यक है। हेड कॉन्स्टेबल (टेलिकम्युनिकेशन) पदों के लिए 10+2 फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषयों के साथ न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। आवेदन के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। एसआई पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए, हेड कॉन्स्टेबल पदों के लिए यह सीमा 18 से 25 वर्ष है, और कॉन्स्टेबल पदों के लिए यह 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदन पत्र भरने के लिए पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और ‘न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करें। मांगी गई जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें। इसके बाद, लॉग इन करके आवेदन फॉर्म भरें और उसे जमा करें। अंत में, भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें। आवेदन प्रक्रिया के साथ ही अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए 200 रुपये और कॉन्स्टेबल व हेड कॉन्स्टेबल पदों के लिए 100 रुपये का शुल्क देना होगा। एससी, एसटी और एक्स सर्विसमैन वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क निःशुल्क है।
आईटीबीपी में नौकरी का सुनहरा अवसर, इतने पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.