/ Apr 03, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

ISRO में नौकरी का मौका, इन पदों पर 15 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन

ISRO RECRUITMENT: इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह भर्ती असिस्टेंट, ड्राइवर, फायरमैन और कुक के कुल 16 पदों के लिए की जा रही है। आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट vssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत असिस्टेंट के 2, ड्राइवर के 10, फायरमैन के 3 और कुक के 1 पद भरे जाएंगे।

ISRO RECRUITMENT
ISRO RECRUITMENT

ISRO RECRUITMENT: योग्यता और अनुभव

असिस्टेंट पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60% अंकों के साथ स्नातक होना आवश्यक है, साथ ही हिंदी टाइपिंग और कंप्यूटर का ज्ञान भी अनिवार्य है। लाइट व्हीकल ड्राइवर पद के लिए 10वीं पास और तीन साल का अनुभव जरूरी है, जबकि हैवी व्हीकल ड्राइवर के लिए 10वीं पास के साथ पांच साल का अनुभव और HVD लाइसेंस होना आवश्यक है। फायरमैन और कुक पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता SSLC/SSC पास है, जिसमें कुक के लिए पांच साल का अनुभव भी जरूरी होगा।

ISRO RECRUITMENT
ISRO RECRUITMENT

वेतनमान

वेतनमान की बात करें तो असिस्टेंट को ₹25,500 से ₹81,100 तक, जबकि लाइट व्हीकल ड्राइवर, हैवी व्हीकल ड्राइवर, फायरमैन और कुक को ₹19,900 से ₹63,200 तक का वेतन मिलेगा। आयु सीमा असिस्टेंट पद के लिए 18 से 28 वर्ष, लाइट व्हीकल ड्राइवर, हैवी व्हीकल ड्राइवर और कुक के लिए 18 से 35 वर्ष तथा फायरमैन पद के लिए 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है।

ISRO RECRUITMENT
ISRO RECRUITMENT

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया के तहत असिस्टेंट, ड्राइवर और कुक के लिए लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट होगा, जबकि फायरमैन पद के लिए मेडिकल परीक्षा, लिखित परीक्षा और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट आयोजित किया जाएगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट vssc.gov.in पर जाकर “Register” या “New Registration” विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद “Apply Now” पर जाकर आवश्यक जानकारी भरनी होगी। उम्मीदवारों को अपने दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे और शुल्क भुगतान के बाद फॉर्म सबमिट करना होगा। आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखना आवश्यक होगा।

ये भी पढिए-

UTTARAKHAND PMGSY PHASE 4
UTTARAKHAND PMGSY PHASE 4

उत्तराखंड में पीएमजीएसवाई-3 में 9 पुलों के बजट जारी, चौथे चरण की है तैयारी

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.