ब्रेकिंग न्यूज…उत्तराखंड के इस सीमांत जिले में फिर डोली धरती, यहां था केंद्र

0
318

देहरादून/पिथौरागढ़, ब्यूरो। उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में आज सुबह 10 बजकर तीन मिनट पर 4.6 मैगनीट्यूड तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ भूकंप के संवेदनशील जोन में है। कुछ वर्ष पिथौरागढ़ से लगे पड़ोसी देश नेपाल में भूकंप के बाद भयंकर तबाही मची थी। इससे पहले भी कई बार सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके आते रहे हैं। आज सुबह आए भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ जनपद से 20 किमी दायरे में बताया जा रहा है।

bhookamp ke jhatake

भूकंप आने के बाद पिथौरागढ़ में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि भूकंप से अभी तक किसी भी तरह के जनहानि या कोई भी हताहत नहीं हुआ है। इससे पहले भी उत्तराखंड के कई पहाड़ी जिलों में अक्सर भूकंप के झटके आते रहे हैं। कुमाऊं के विभिन्न जनपदों के साथ ही गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग आदि जनपदों में भूकंप के कारण भारी नुकसान होता रहा है।

ब्रेकिंग न्यूज…उत्तराखंड के इस सीमांत जिले में फिर डोली धरती, यहां था केंद्र