Home Crime IPL 2023 के मैचों पर ये लगा रहे थे सट्टा और फिर…

IPL 2023 के मैचों पर ये लगा रहे थे सट्टा और फिर…

0

Uttarakhand Devbhoomi Desk: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का रोमांच 31 मार्च 2023 से शुरू हो चुका है। और इसका (IPL 2023 news) फाइनल 26 मई को खेला जाएगा। ऐसे में भारत सहित पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस लगातार IPL के Dream11 में बाजी मार रहे है। कई युवा इस प्लेटफार्म में अपनी टीम बनाकर करोड़ों रुपए जीत चुके हैं। लेकिन इस बीच एक खबर सामने आई है कि रायपुर थाना पुलिस ने सनराइजर हैदराबाद व पंजाब किंग्स आइपीएल मैच में सट्टा लगाते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि इन लोगो ने पार्टनरशिप में गो एक्सचेंज नामक अवैध ऐप पर अपना अकाउंट खोला है। और 22 हजार रुपये के 1 लाख पॉइंट खरीदते हैं। इसके बाद वह उन पॉइंट के द्वारा अलग-अलग छोटे-छोटे स्टीरियों से सट्टा खिलाते हैं।

ये भी पढ़ें:
Harish Rawat in Almora
इन सड़कों पर गड्ढें ही गड्ढें! सड़को की ऐसी हालत देख धरने पर बैठे हरदा

IPL 2023 news: लाखों रूपये भी हुए बरामद

आपको बता दें कि आरोपितों की पहचान इरशाद खान(IPL 2023 news) निवासी रायपुर, सलीम निवासी इंद्र रोड, आसिफ निवासी डालनवाला, शोएब निवासी भगत सिंह कॉलोनी, वसीम निवासी अधोईवावाला और योगेश वर्मा निवासी चंदन नगर के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि इन सट्टेबाजों से सात लाख 65 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं।

यहां बीच सड़क पर अचानक आ धमका हाथी, मची अफरा-तफरी

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com

Exit mobile version