/ Jan 02, 2026

News Elementor

RECENT NEWS

इंदौर में दूषित पानी का कहर: मौत का आंकड़ा 15 पहुंचा, हाईकोर्ट और NHRC ने सरकार से मांगा जवाब

INDORE WATER DISEASES NEWS: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से फैले संक्रमण के बाद क्षेत्र में स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है और हर दिन नए मरीज सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को एक और बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जिसके बाद दूषित पानी के कारण जान गंवाने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 15 हो गया है। वहीं, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और हाईकोर्ट ने भी दखल दिया है और राज्य सरकार से जवाब तलब किया है।

INDORE WATER DISEASES NEWS
INDORE WATER DISEASES NEWS

बुजुर्ग महिला की मौत के साथ बढ़ा मृतकों का आंकड़ा

शुक्रवार को अरविंदो अस्पताल में इलाज करा रही 68 वर्षीय बुजुर्ग महिला गीताबाई की मौत हो गई। उनकी मौत के साथ ही इस हादसे में मरने वालों की संख्या 15 तक पहुंच गई है। गुरुवार को सामने आए नए आंकड़ों ने प्रशासन की चिंता और बढ़ा दी है। केवल एक दिन में 338 नए मरीज मिले हैं। अब तक इस क्षेत्र से करीब 2800 मरीज सामने आ चुके हैं, जो उल्टी, दस्त और पेट दर्द जैसी समस्याओं से ग्रसित हैं। अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ है और स्वास्थ्य केंद्र पर सुबह से देर रात तक इलाज के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है।

INDORE WATER DISEASES NEWS
INDORE WATER DISEASES NEWS

INDORE WATER DISEASES NEWS: अस्पतालों में 201 मरीज भर्ती, 32 की हालत गंभीर

वर्तमान में विभिन्न अस्पतालों में कुल 201 मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है। चिंताजनक बात यह है कि इनमें से 32 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। भर्ती मरीजों में 16 बच्चे भी शामिल हैं। प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक कुल 272 मरीजों को गंभीर स्थिति में भर्ती किया गया था, जिनमें से 71 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र में व्यापक स्तर पर सर्वे अभियान चलाया। 21 टीमों ने घर-घर जाकर 1714 घरों का सर्वे किया और लगभग 8571 लोगों की स्वास्थ्य जांच की।

INDORE WATER DISEASES NEWS
INDORE WATER DISEASES NEWS

मेडिकल रिपोर्ट में दूषित पानी की पुष्टि

महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज की लैब रिपोर्ट में यह स्पष्ट हो गया है कि मौतों और बीमारी का कारण दूषित पानी ही है। सीएमएचओ डॉ. माधव हसानी ने पुष्टि की है कि सैंपल की जांच रिपोर्ट में दूषित पानी पीने से ही लोगों के बीमार पड़ने और जान जाने की बात सामने आई है। विशेषज्ञों के मुताबिक, ड्रेनेज के पानी में टॉयलेट का मल-मूत्र, साबुन, डिटर्जेंट और अन्य रसायन मिले होते हैं। जब यह पीने के पानी की लाइन में मिल जाता है, तो साल्मोनेला, शिगेला, हैजा (Cholera) और ई. कोलाई (E. coli) जैसे घातक बैक्टीरिया पनपते हैं। यही बैक्टीरिया जानलेवा स्थिति का कारण बन रहे हैं।

INDORE WATER DISEASES NEWS
INDORE WATER DISEASES NEWS

मंत्री ने मानी सीवेज लीकेज की बात

मामले के तूल पकड़ने के बाद नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी स्वीकार किया है कि भागीरथपुरा में पेयजल लाइन में सीवेज का पानी मिलने से हालात बिगड़े हैं। उन्होंने आशंका जताई है कि क्षेत्र में स्थित पुलिस चौकी के पास बने शौचालय के नीचे से गुजर रही पाइपलाइन में लीकेज है, जहां से गंदा पानी पीने के पानी में मिल गया। निगम के कंट्रोल रूम और इंदौर-311 हेल्पलाइन पर जल संबंधी शिकायतों की बाढ़ आ गई है। पिछले 24 घंटे में 206 शिकायतें मिली हैं, जिनमें सबसे ज्यादा शिकायतें जोन नंबर पांच से हैं।

INDORE WATER DISEASES NEWS
INDORE WATER DISEASES NEWS

INDORE WATER DISEASES NEWS: मानवाधिकार आयोग का नोटिस और हाईकोर्ट में सुनवाई

 राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए मध्य प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव को नोटिस जारी किया है। आयोग ने सरकार को दो सप्ताह के भीतर घटना की विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। इसके अलावा, जबलपुर हाईकोर्ट की दो सदस्यीय बेंच भी इस मामले पर ऑनलाइन सुनवाई कर रही है। कोर्ट ने सरकार से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं क्योंकि समय रहते लीकेज और पानी की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया, जिसका खामियाजा अब निर्दोष जनता को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है।

ये भी पढ़िए-

UTTARAKHAND DISASTER MANAGEMENT
UTTARAKHAND DISASTER MANAGEMENT

उत्तराखंड में आपदा राहत कार्यों पर मुख्य सचिव सख्त, सुरक्षा के लिए बनेगी नई नियमावली

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.