इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान हुई हिंसा में 127 से अधिक लोगों की मौत, कईं घायल

0
328
Indonesia Football Fans Clash
Indonesia Football Fans Clash

Indonesia Football Fans Clash

शनिवार को इंडोनेशिया में एक फुटबॉल मैच के दौरान हुई हिंसा में करीबन 127 लोग मारे गए हैं। ये घटना कंजुरुहान स्टेडियम में हुई जो कि पूर्वी जावा के मलंग के अंतर्गत आती है।

 

सूत्रों के मुताबिक पर्सेबाया सुरबाया और अरेमा एफसी के बीच मैच चल रहा था, इस बीच अरेमा की टीम हार गई, जिसके बाद अपनी टीम को हारता देख बड़ी संख्या में पहुंचे प्रशंसक मैदान की तरफ भागने लगे।

Indonesia Football Fans Clash

इस घटना के कईं वीडियो सोशल मीडिया पर पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें दिख रहा है कि इसमें कुछ लोग मैदान में घुस आए हैं और सुरक्षा कर्मियों पर चीजें फेंकना शुरु कर रहे हैं। साथ ही पुलिस लोगों को काबू करने के लिए लाठीचार्ज कर रही हैं और आंसू गैस के गोले छोड़ रही है।

Indonesia Football Fans Clash
Indonesia Football Fans Clash

खबरों के मुताबिक लोगों की मौतें मारपीट, भगदड़ और दम घुटने से हुई हैं। वहीं इस घटना में घायल हुए 180 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ये भी पढे़ं : सीएम धामी ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि