/ Jan 02, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

इंडो फार्म आईपीओ सब्सक्रिप्शन का आज आखिरी दिन, 7 को शेयर बाजार में लिस्टिंग

INDOFARM IPO GMP: इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड का आईपीओ 31 दिसंबर 2024 को निवेशकों के लिए खुला और 2 जनवरी 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगा। आईपीओ की प्राइस बैंड ₹204 से ₹215 के बीच रखी गई है। पहले ही दिन से इस आईपीओ ने बाजार में जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है। इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹96 तक पहुंच गया, जो पहले दिन के ₹85 की तुलना में ₹11 अधिक है। बाजार के जानकारों का कहना है कि यह वृद्धि बाजार में सकारात्मक माहौल और आईपीओ की मजबूत सब्सक्रिप्शन स्थिति का नतीजा है।

INDOFARM IPO GMP
INDO FARM EQUIPMENT IPO

INDOFARM IPO GMP को दो दिन में 54.55 गुना सब्सक्रिप्शन

आईपीओ को अब तक दो दिन में 54.55 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। खुदरा निवेशकों ने इसे 45.76 गुना, नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों ने 131.84 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने 11.96 गुना सब्सक्राइब किया है। इतनी भारी सब्सक्रिप्शन के कारण यह आईपीओ चर्चा का केंद्र बन गया है।  इस आईपीओ की एलॉटमेंट 3 जनवरी 2025 को होगी और 7 जनवरी 2025 को यह शेयर बाजार में लिस्ट होगा। (INDOFARM IPO GMP)

ये भी पढिए-

INDO FARM EQUIPMENT IPO
INDO FARM EQUIPMENT IPO

मारुति के शेयर में आया उछाल, कंपनी की बिक्री में हुई इतनी वृद्धि

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.