/ Dec 22, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
INDIAN RAILWAYS FARE HIKE: भारतीय रेलवे ने यात्री किराए में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है, जिसका सीधा असर लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों की जेब पर पड़ेगा। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी नई घोषणा के अनुसार, जनरल, मेल-एक्सप्रेस और एसी श्रेणी के टिकटों के दाम बढ़ा दिए गए हैं। किराए की ये नई और बढ़ी हुई दरें 26 दिसंबर 2025 से पूरे देश में लागू हो जाएंगी। हालांकि, रेलवे ने दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए स्पष्ट किया है कि लोकल ट्रेनों और मासिक सीजन टिकट यानी एमएसटी के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे रोजाना दफ्तर जाने वाले लोगों का बजट नहीं बिगड़ेगा।

रेलवे किराए में बढ़ोतरी का असर मुख्य रूप से लंबी दूरी की यात्रा पर होगा। साधारण श्रेणी में 215 किलोमीटर तक की यात्रा करने वालों को पुराने किराए का ही भुगतान करना होगा, लेकिन इससे अधिक दूरी की यात्रा करने पर प्रति किलोमीटर 1 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के नॉन-एसी कोचों और सभी एसी क्लास में किराए में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी होगी। रेलवे का अनुमान है कि इस मामूली दिखने वाली बढ़ोतरी से चालू वित्त वर्ष में उसे करीब 600 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा।

किराया बढ़ाने के पीछे रेलवे ने बढ़ते खर्चों और परिचालन लागत का हवाला दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पिछले 10 वर्षों में रेलवे नेटवर्क का विस्तार हुआ है और सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई गई है। इसके चलते रेलवे का वेतन पर खर्च बढ़कर 1.15 लाख करोड़ रुपये और पेंशन का खर्च 60,000 करोड़ रुपये सालाना हो गया है। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए रेलवे की कुल परिचालन लागत 2.63 लाख करोड़ रुपये रही है। रेलवे का यह भी कहना है कि वह माल ढुलाई को बढ़ाकर भी अपनी आय बढ़ाने की कोशिश कर रहा है, और भारत अब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा माल ढोने वाला रेलवे नेटवर्क बन चुका है।

एअर इंडिया की फ्लाइट में हवा में आई तकनीकी खराबी, दिल्ली एयरपोर्ट पर करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.