/ Jan 13, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

21 मार्च से शुरू होगा आईपीएल, इस दिन कोलकाता में होगा फाइनल

INDIAN PREMIER LEAGUE 2025: आईपीएल 2025 का पहला मैच 21 मार्च को कोलकाता में खेला जाएगा, और यह मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आयोजित होगा। टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई को कोलकाता में ही होगा। इस बार के आईपीएल में कुछ बदलाव किए गए हैं। पहले की घोषणा के मुताबिक आईपीएल 2025 का पहला मैच 14 मार्च को होने वाला था, लेकिन अब इसे एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। इस बदलाव के दो प्रमुख कारण हैं। पहला, चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन के कारण खिलाड़ी को पर्याप्त आराम देने की आवश्यकता थी, और दूसरा, ब्रॉडकास्टर्स ने आईपीएल की तारीखें बदलने की अपील की थी, ताकि दोनों टूर्नामेंट के बीच पर्याप्त अंतर हो सके।

INDIAN PREMIER LEAGUE
INDIAN PREMIER LEAGUE

INDIAN PREMIER LEAGUE 2025 में कुल 74 मुकाबले 

इस बार कुल 10 टीमें भाग लेंगी, जिनमें से प्रत्येक टीम के बीच कुल 74 मैच खेले जाएंगे। 2025 के आईपीएल सीजन का यह पहला मैच कोलकाता में आयोजित होगा। डिफेंडिंग चैंपियन टीम के होमग्राउंड पर टूर्नामेंट के पहले और फाइनल मैच खेले जाते हैं। 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई में खिताब जीता था, और इसीलिए 2025 का पहला मैच कोलकाता में होगा। 2022 से हर सीजन में 74 मैच खेले जा रहे हैं। हालांकि, पहले 2025 और 2026 के सीजनों में 84 मैचों का आयोजन करने की योजना थी, लेकिन खिलाड़ियों के वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए आईपीएल कमेटी ने 74 मैचों की ही योजना बनाई है।

INDIAN PREMIER LEAGUE
INDIAN PREMIER LEAGUE

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का तीसरा सीजन 7 फरवरी से

वहीं, विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का तीसरा सीजन 7 फरवरी से शुरू होकर 2 मार्च तक चलेगा। इस बार WPL टूर्नामेंट 2 की बजाय 4 वेन्यू पर खेला जाएगा। पिछले सीजन में मुंबई और बेंगलुरु में सभी मैच हुए थे, लेकिन इस बार वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम और लखनऊ के इकाना स्टेडियम को भी मेजबानी मिली है। ब्रेबोर्न स्टेडियम में भी मुंबई में मैच होंगे। हालांकि, WPL के शेड्यूल की पूरी जानकारी शेड्यूल रिलीज होने के बाद ही मिलेगी। WPL की शुरुआत 2023 में हुई थी, और पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने वुमेन्स आईपीएल का खिताब जीता था।

ये भी पढिए-

NARAYAN JAGADEESAN
NARAYAN JAGADEESAN

नारायण जगदीशन ने विजय हज़ारे ट्रॉफी में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, एक ओवर में लगातार 6 चौके जड़े

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.