/ Nov 26, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
INDIAN PREMIER LEAGUE 2025: सऊदी अरब के जेद्दाह में आयोजित IPL 2024 का मेगा ऑक्शन इस बार क्रिकेट प्रेमियों के लिए खासा रोमांचक साबित हुआ। दो दिन तक चले इस आयोजन में कुल 182 खिलाड़ियों पर सफलतापूर्वक बोली लगी, जिनमें से 62 विदेशी खिलाड़ी हैं। 10 फ्रेंचाइजियों ने मिलकर 639.15 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीमों को मजबूत बनाया। इस मेगा ऑक्शन में जहां युवा खिलाड़ियों ने सुर्खियां बटोरीं, वहीं कई बड़े नामों का अनसोल्ड रहना चौंकाने वाला रहा।
राजस्थान रॉयल्स ने 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा। 30 लाख रुपये के बेस प्राइस वाले इस युवा खिलाड़ी ने IPL इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी के रूप में अपनी जगह बनाई। बिहार के रहने वाले वैभव के प्रदर्शन की कहानी भी उतनी ही प्रेरणादायक है। उन्होंने अंडर-19 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और 12 साल की उम्र में ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू कर लिया था। उनके चयन से न केवल उनकी टीम बल्कि पूरे क्रिकेट जगत की नजरें अब इस युवा प्रतिभा पर टिकी हैं।
जहां कई युवा और घरेलू खिलाड़ियों ने नीलामी में जगह बनाई, वहीं कुछ बड़े नाम अनसोल्ड रह गए। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ, न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन, भारत के शार्दुल ठाकुर और अफगानिस्तान के नवीन उल हक जैसे स्टार खिलाड़ियों को इस बार किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा। इन खिलाड़ियों का अनसोल्ड रहना क्रिकेट विशेषज्ञों और प्रशंसकों के लिए चर्चा का विषय बन गया है।
ये भी पढिए- IPL मेगा ऑक्शन 2024, पहले दिन 84 खिलाड़ियों पर लगी बोली देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूजAll Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.