/ Nov 26, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

24 और 25 नवम्बर को होगा आईपीएल मेगा ऑक्शन, इन खिलाड़ियों की होने वाली है चांदी

INDIAN PREMIER LEAGUE: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने आधिकारिक रूप से 2024 के प्लेयर्स ऑक्शन की तारीखों की घोषणा कर दी है, जो इस साल सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित होगा। यह नीलामी 24 और 25 नवंबर को होगी, जिसमें कुल 1574 खिलाड़ियों ने भाग लेने के लिए अपना नाम दर्ज कराया है। इनमें से 1165 भारतीय और 409 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं, जो इसे अब तक की सबसे बड़ी नीलामियों में से एक बनाता है। इस मेगा ऑक्शन में करीब 200 खिलाड़ियों पर बोली लगने की संभावना है। आईपीएल 2025 के लिए सभी 10 टीमों ने कुल 46 खिलाड़ियों को रीटेन किया है।

INDIAN PREMIER LEAGUE
INDIAN PREMIER LEAGUE 2024 WINNER TEAM KKR

INDIAN PREMIER LEAGUE  2025 में इन खिलाड़ियों की होने वाली है चांदी 

इस साल की नीलामी का मुख्य आकर्षण वे खिलाड़ी होंगे जो आईपीएल 2024 में कप्तानी कर चुके हैं। इनमें ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी इस बार नीलामी में भाग ले रहे हैं क्योंकि उन्हें आईपीएल 2025 के लिए रीटेन नहीं किया गया है। इनके अलावा भुवनेश्वर कुमार, यजवेन्द्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे प्रमुख भारतीय गेंदबाजों के नाम भी नीलामी की सूची में हैं, जो विभिन्न टीमों के लिए आकर्षण का केंद्र बन सकते हैं।

INDIAN PREMIER LEAGUE
INDIAN PREMIER LEAGUE

किस देश के कितने खिलाड़ी

आईपीएल ऑक्शन के लिए भारत के बाद सबसे अधिक 91 खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका से हैं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के 76, इंग्लैंड के 52 और न्यूज़ीलैंड के 76 खिलाड़ियों ने नीलामी में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है। इसके अतिरिक्त, वेस्टइंडीज के 33 और अफगानिस्तान तथा श्रीलंका के 29-29 खिलाड़ियों ने भी इस नीलामी में भाग लेने के लिए अपने नाम दिए हैं। इसके अलावा, इस बार के ऑक्शन में इटली और यूएई के क्रिकेटरों ने भी एक-एक पंजीकरण कराया है। इन खिलाड़ियों में से 320 कैप्ड और 1224 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। कैप्ड खिलाड़ियों में भारत के 48 क्रिकेटर हैं।

ये भी पढिए-

VIRAT KOHLI
VIRAT KOHLI

विराट कोहली@36, किंग कोहली के ये 36 रिकॉर्ड बनाते हैं उन्हें महान

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.