/ Nov 08, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
INDIA vs AUSTRALIA T20 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का अंत बारिश की भेंट चढ़ गया। शनिवार को ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा पांचवां और निर्णायक मुकाबला लगातार बारिश और खराब मौसम के कारण रद्द कर दिया गया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की और ऑस्ट्रेलिया में द्विपक्षीय टी-20 सीरीज न हारने का रिकॉर्ड बरकरार रखा। इससे पहले भारत ने 2020-21, 2022 और 2024-25 में भी सीरीज पर कब्जा किया था। भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।

गाबा में खेले जा रहे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की थी। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने आक्रामक खेल दिखाते हुए 4.5 ओवर में बिना विकेट खोए 52 रन बना लिए थे। गिल 29 रन और अभिषेक शर्मा 23 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। तभी आसमान में बिजली चमकी और अंपायरों ने खिलाड़ियों को मैदान से बाहर बुला लिया। थोड़ी देर बाद ही तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे खेल दो घंटे से अधिक रुका रहा। आखिरकार, भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे मैच रेफरी ने मुकाबले को बेनतीजा घोषित कर दिया।

पांच मैचों की इस सीरीज में दो मुकाबले बारिश की भेंट चढ़े, जबकि तीन में परिणाम निकला। पहला टी-20 कैनबरा में खेला गया था, जो बारिश के कारण रद्द हुआ। दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में 31 अक्टूबर को भारत को 4 विकेट से हराया और 1-0 की बढ़त हासिल की। इसके बाद भारतीय टीम ने तीसरे टी-20 में होबार्ट में 2 नवंबर को शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर की। चौथे टी-20 में गोल्ड कोस्ट में 6 नवंबर को भारत ने 48 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर 2-1 की अजेय बढ़त बना ली। (INDIA vs AUSTRALIA T20 2025)

पैरा तीरंदाज शीतल देवी ने रचा इतिहास, भारत की सक्षम जूनियर आर्चरी टीम के लिए हुई चयनित
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.