/ Nov 06, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
INDIA vs AUSTRALIA 4TH T20: गोल्ड कोस्ट के हेरिटेज बैंक स्टेडियम में खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज मे 2-1 की बढ़त ली। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिशेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। INDIA vs AUSTRALIA 4TH T20 में ऑस्ट्रेलिया की टीम 168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.2 ओवर में 119 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत के गेंदबाजों ने शुरू से ही दबाव बनाए रखा और विरोधी टीम को संभलने का मौका नहीं दिया। भारतीय गेंदबाजों में वॉशिंगटन सुंदर सबसे घातक साबित हुए। उन्होंने सिर्फ 3 रन देकर 3 विकेट झटके। अक्षर पटेल और शिवम दुबे को 2-2 विकेट मिले।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन बनाए। शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 46 रन की पारी खेली। उन्होंने अभिषेक शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की, जिसने भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई। अभिषेक शर्मा ने तेज 28 रन बनाए, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 20 और शिवम दुबे ने 22 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस और एडम ज़म्पा ने 3-3 विकेट झटके। जैवियर बार्टलेट और मार्कस स्टोइनिस को एक-एक सफलता मिली। भारतीय टीम एक समय मजबूत स्थिति में थी, लेकिन मध्यक्रम में तेज गिरावट के बाद स्कोर 167/8 पर सिमट गया।

भारत ने इस जीत के साथ सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बेनतीजा रहा था, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे मैच में जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त बनाई थी। इसके बाद भारत ने तीसरे और INDIA vs AUSTRALIA 4TH T20 में लगातार जीत दर्ज कर स्थिति अपने पक्ष में कर ली। अब शृंखला का अगला मुकाबला निर्णायक साबित हो सकता है।

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.