/ Apr 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
INDIA TOUR OF BANGLADESH 2025: आईपीएल 2025 के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने मिलकर भारत के बांग्लादेश दौरे 2025 का आधिकारिक शेड्यूल जारी कर दिया है। यह दौरा अगस्त 2025 में होगा, जिसमें भारतीय टीम तीन एकदिवसीय (वनडे) और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। यह जानकारी BCB की वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा की गई है।
भारत और बांग्लादेश के बीच इस सीरीज़ की शुरुआत 17 अगस्त 2025 को होगी, जब दोनों टीमें शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर में पहले वनडे मुकाबले में आमने-सामने होंगी। इसके बाद दूसरा वनडे भी इसी मैदान पर 20 अगस्त को खेला जाएगा। सीरीज़ का तीसरा वनडे मुकाबला 23 अगस्त को चट्टोग्राम के जाहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में होगा। वनडे सीरीज़ के बाद दोनों टीमें टी20 मुकाबलों के लिए उतरेंगी। पहला टी20 मैच 26 अगस्त को चट्टोग्राम में ही खेला जाएगा। इसके बाद टीमें मीरपुर में दूसरा टी20 मैच 29 अगस्त को और तीसरा व अंतिम टी20 मैच 31 अगस्त 2025 को शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
ऋतुराज गायकवाड़ चोट के चलते IPL 2025 से बाहर, एमएस धोनी करेंगे CSK की कप्तानी
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.