/ Feb 11, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
INDIA S GOT LATENT एक स्टैंड-अप कॉमेडी शो है, जिसे कॉमेडियन SAMAY RAINA होस्ट करते हैं। ये शो आजकल विवादों में घिरा हुआ है। शो में हाल ही में दिखे लोकप्रिय यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया, जिन्हें ‘BeerBiceps’ के नाम से जाना जाता है, अपने एक विवादित बयान को लेकर मुश्किल में फंस गए हैं। इस मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि अब यह संसद तक पहुंच चुका है। सूचना प्रौद्योगिकी पर स्थायी समिति ने रणवीर को नोटिस जारी करने की योजना बनाई है और जल्द ही उनसे इस पर सफाई मांगी जा सकती है।
तेजी से बढ़ते विरोध के बाद India’s Got Latent के विवादित एपिसोड को यूट्यूब से हटा दिया गया है। यह कदम राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के निर्देशों के बाद उठाया गया, क्योंकि शो में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया था। हालांकि, विवादित टिप्पणी को लेकर रणवीर अल्लाहबादिया ने माफी मांग ली है, फिर भी सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ है।
कुछ समय पहले इस विवादित शो में भाग लेने वाली जैसी नाबाम (अरुणाचल प्रदेश) ने अपने राज्य में कुत्ते के मांस खाने को लेकर एक टिप्पणी की थी, जिसे राज्य के स्थानीय लोगों के लिए अपमानजनक माना गया। इस बयान को लेकर सेप्पा, ईस्ट कामेंग जिले के निवासी अर्मान राम वेली बाखा ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। वहीं रणवीर अल्लाहबादिया पहले भी विवादों में रह चुके हैं। उनके पॉडकास्ट The Ranveer Show पर छद्म विज्ञान (pseudoscience) को बढ़ावा देने के आरोप लग चुके हैं।
रणवीर अलाहबादिया, अपूर्व मखीजा और समय रैना के खिलाफ शिकायत, रणवीर अलाहबादिया ने मांगी माफी
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.