/ May 12, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
INDIA PAK CEASEFIRE: भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव और सीजफायर की घोषणा के बाद भारत सरकार ने 32 एयरपोर्ट्स को फिर से नागरिक उड़ानों के लिए खोलने का निर्णय लिया है। ये सभी एयरपोर्ट्स 9 मई से 15 मई 2025 तक सुरक्षा कारणों से अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए थे। 10 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर की घोषणा और 11 मई को नियंत्रण रेखा (LoC) पर स्थिति शांत होने के बाद बाद सामान्य उड़ानों की बहाली की प्रक्रिया शुरू की गई।(INDIA PAK CEASEFIRE)
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) और अन्य विमानन नियामकों ने नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) रद्द करते हुए इसकी पुष्टि की है, जिससे हवाई यातायात फिर से सामान्य होने की उम्मीद है। सरकार की ओर से जिन एयरपोर्ट्स को फिर से खोलने की मंजूरी दी गई है, उनमें श्रीनगर, चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना, भुंतर, किशनगढ़, पटियाला, शिमला, धर्मशाला, बठिंडा, जैसलमेर, जोधपुर, लेह, बीकानेर, पठानकोट, जम्मू, जामनगर, भुज, अवंतीपुरा, हिंडन, अंबाला और कई अन्य शामिल हैं। साथ ही, 25 एयर रूट्स को भी फिर से खोल दिया गया है। हालांकि श्रीनगर एयरपोर्ट को एक दिन और बंद रखा जा सकता है।
इंडिगो, एयर इंडिया और अन्य एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है, जिसमें यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपनी फ्लाइट की स्थिति की जांच कर लें और अतिरिक्त समय लेकर एयरपोर्ट पहुंचें। इंडिगो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट से कहा कि वह जल्द ही बंद रूट्स पर सेवाएं शुरू करेगा और यात्रियों को समय से पहले एयरपोर्ट पर रिपोर्ट करने की सलाह दी गई है। एयर इंडिया ने भी यात्रियों से वेबसाइट पर अपडेट्स चेक करते रहने और समय पर एयरपोर्ट पहुंचने की अपील की है। AAI ने यात्रियों से कहा है कि वे संबंधित एयरलाइंस की वेबसाइट या हेल्पलाइन से अपनी उड़ानों की जानकारी लेते रहें।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश में हाई अलर्ट, 18 हवाई अड्डे अस्थायी रूप से बंद, उड़ानें रद्द
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.