/ Jan 04, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
IND VS AUS SYDNEY TEST: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं। पहले दिन भारत को चार रन की मामूली बढ़त हासिल हुई थी, और अब कुल बढ़त 145 रन हो गई है। भारत ने अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 181 रन पर अपनी पहली पारी खत्म की।
भारत की दूसरी पारी की शुरुआत काफी सामान्य रही। YASHSVI JAISAWAL और KL RAHUL ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े, लेकिन राहुल 13 रन और यशस्वी 22 रन बनाकर बोलैंड की गेंद पर आउट हो गए। SHUBHMAN GILL ने भी 13 रन बनाकर वेबस्टर के हाथों विकेट गंवाया। VIRAT KOHLI एक बार फिर ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर कैच होकर सिर्फ छह रन पर आउट हो गए। RISHABH PANT ने कुछ आक्रामक खेल दिखाया और 33 गेंदों में छह चौके और चार छक्के लगाकर 61 रन की पारी खेली। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक RAVINDRA JADEJA आठ और WASHINGTON SUNDER छह रन पर नाबाद हैं।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से SCOTT BOLAND ने शानदार गेंदबाजी की और चार विकेट झटके, जबकि PAT CUMMINS और BEAU WEBSTER को एक-एक विकेट मिला। शनिवार को ऑस्ट्रेलिया ने 9/1 के स्कोर से अपनी पारी शुरू की थी और बाकी के नौ विकेट जोड़कर 172 रन और बनाए। उनकी ओर से ब्यू वेबस्टर ने डेब्यू मैच में 57 रन की अहम पारी खेली। STEVE SMITH ने 33 और सैम कोंस्टास ने 23 रन बनाए। भारत के गेंदबाजों में PRASIDH KRISHNA और MOHAMMED SIRAJ ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि JASPREET BUMRAH और नीतीश कुमार को दो-दो सफलता मिली।
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.