/ Dec 08, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने बनाई बढ़त, भारतीय टीम अभी भी 29 रन पीछे

IND vs AUS DAY-NIGHT TEST: एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 337 रन बनाकर 157 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की। भारतीय टीम की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही, और दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 128 रन पर अपने पांच अहम विकेट गंवा दिए। भारतीय टीम अब भी ऑस्ट्रेलिया से 29 रन पीछे है।

IND vs AUS DAY-NIGHT TEST
IND vs AUS DAY-NIGHT TEST

IND vs AUS DAY-NIGHT TEST में भारत की दूसरी पारी का हाल

भारतीय टीम ने दूसरी पारी में केएल राहुल सिर्फ सात रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने। इसके बाद बोलैंड ने यशस्वी (24) और विराट कोहली (11) को जल्दी आउट कर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। शुभमन गिल ने 28 रन बनाए लेकिन मिचेल स्टार्क की गेंद पर बोल्ड हो गए। कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म चिंता का कारण बनी रही और वह केवल छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए। स्टंप्स के समय ऋषभ पंत 28 और नीतीश रेड्डी 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने घातक गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट लिए, जबकि मिचेल स्टार्क ने एक विकेट झटका।

IND vs AUS DAY-NIGHT TEST
IND vs AUS DAY-NIGHT TEST

मैच का हाल

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 337 रन बनाए, जिसमें ट्रेविस हेड की 140 रनों की ताबड़तोड़ पारी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने चार-चार विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर बनाने से रोकने की कोशिश की। आज ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर 86 रन से आगे खेलते हुए 251 रन जोड़े। हालांकि, आखिरी के नौ विकेट जल्दी गिर गए, जिससे भारतीय टीम को मैच में वापसी का मौका मिला। भारत ने अपनी पहली पारी में केवल 180 रन बनाए थे। खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के कारण टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही, जिससे ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 157 रनों की बढ़त मिली।

ये भी पढिए-

JOE ROOT
JOE ROOT

जो रूट ने कर दिया टेस्ट क्रिकेट में ये कारनामा, फैब 4 में से ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.