/ Dec 18, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
IND VS AUS BORDER-GAVASKAR TROPHY: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा स्टेडियम में हो रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है। भारत ने अपनी पहली पारी में नौ विकेट गंवाकर 252 रन बना लिए हैं। खास बात यह रही कि जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप की बल्लेबाजी के कारण भारतीय टीम को फॉलोऑन से बचा लिया। दोनों नाबाद हैं। भारत की स्थिति काफी संकटपूर्ण थी, खासकर जब उन्होंने 213 रन पर अपना नौवां विकेट गंवा दिया था। उस समय भारत को फॉलोऑन से बचने के लिए 33 रन और चाहिए थे।
भारत की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, और टीम ने पहले ही 51/4 के स्कोर से दिन की शुरुआत की थी। इसके बाद, केएल राहुल ने 33 रन से पारी को आगे बढ़ाया और बाद में 84 रन बनाकर आउट हो गए। रवींद्र जडेजा ने भी शानदार खेल दिखाया और 77 रन बनाए। इन दोनों ने मिलकर भारत के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए और टीम को फॉलोऑन से बचने में मदद की।
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बनाए रखा। कप्तान पैट कमिंस ने चार विकेट झटके, जबकि मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट लिए। नाथन लॉयन और जोश हेजलवुड को एक-एक विकेट मिला। इन गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया, लेकिन जडेजा, राहुल, और बाद में बुमराह और आकाश दीप ने शांत और संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी से टीम को मुश्किल से बाहर निकाला।
आईपीएल के स्टार खियालड़ी वेंकटेश अय्यर कर रहें हैं पीएचडी, जल्द बनेंगे डॉक्टरेट क्रिकेटर
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.