/ Sep 30, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

टैक्स ऑडिट में मिली राहत, 7 अक्टूबर तक बढ़ी रिपोर्ट दाखिले की डेडलाइन

INCOME TAX: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने टैक्स ऑडिट करवाने वाले सभी करदाताओं को बड़ी राहत देते हुए एक महत्वपूर्ण सर्कुलर जारी किया है। पहले करदाताओं को 30 सितंबर तक अपनी टैक्स ऑडिट रिपोर्ट जमा करनी होती थी, लेकिन अब सीबीडीटी ने इस समय सीमा को बढ़ाकर 7 अक्टूबर 2024 कर दिया है। इस निर्णय से करदाताओं को अपने दस्तावेजों को सही ढंग से तैयार करने और ऑडिट रिपोर्ट को पूरा करने के लिए अधिक समय मिल जाएगा। इसमें व्यक्ति, कंपनियां और अन्य सभी करदाता शामिल हैं जिन्हें आकलन वर्ष के 31 अक्टूबर तक अपना आयकर रिटर्न दाखिल करना होता है।

INCOME TAX
INCOME TAX

क्या होती है INCOME TAX ऑडिट रिपोर्ट?

इनकम टैक्स की धारा 44एबी के अनुसार, जो भी व्यक्ति या कंपनी व्यवसाय या नौकरी से आय अर्जित करते हैं, उन्हें फॉर्म 3 भरना अनिवार्य होता है। इस फॉर्म को भरने के लिए एक चार्टर्ड अकाउंटेंट की मदद ली जाती है, जो करदाता के खातों का ऑडिट करता है। इस ऑडिट में करदाता की सभी आय, खर्च और लेन-देन की जांच की जाती है।

ये भी पढिए-

SEBI MEETING
SEBI MEETING

सेबी की गवर्निंग बॉडी के सदस्यों की बैठक आज, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.