/ Jan 01, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

बुमराह ने बनाया इतिहास, हासिल किये करियर बेस्ट रेटिंग अंक

ICC RANKING: भारतीय तेज गेंदबाज JASPREET BUMRAH ने क्रिकेट इतिहास में एक नया मुकाम हासिल किया है। बुधवार, 1 जनवरी को जारी आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में बुमराह ने 907 रेटिंग अंक प्राप्त कर किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा अब तक का सर्वाधिक रेटिंग अंक हासिल किया है। उन्होंने RAVI ASHWIN का रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह उपलब्धि पाई। अश्विन के पास पहले 904 अंक थे, जिन्हें बुमराह ने पीछे छोड़ दिया। बुमराह ने अब तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चार मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 30 विकेट लिए हैं और उनका औसत 12.83 का रहा है।

ICC RANKING
ICC RANKING

ICC RANKING में यशस्वी जैसवाल 

इसके अलावा, YASHASVI JAISWAL को भी सफलता मिली है। उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से चौथे स्थान पर अपनी जगह बनाई है। मेलबर्न में खेली गई अर्धशतकीय पारी के बाद उन्हें यह स्थान मिला और अब उनके पास 854 अंक हैं। वे वर्तमान में पहले स्थान पर काबिज जो रूट से मात्र 41 अंक पीछे हैं। इंग्लैंड के हैरी ब्रूक और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

ICC RANKING
ICC RANKING

अन्य भारतीय खिलाड़ी

टेस्ट गेंदबाजों में RAVINDRA JADEJA 10वें स्थान पर है। टेस्ट में ऑलराउंडर रैंकिंग में जडेजा टॉप पर बरकरार टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में रवींद्र जडेजा टॉप पर बरकरार हैं।  टेस्ट रैंकिंग में 11 अंकों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है। बल्लेबाजों में RISHABH PANT 12वें स्थान पर हैं।

ये भी पढिए-

15 RUNS ONE BALL
15 RUNS ONE BALL

क्रिकेट में बना अनोखा रिकॉर्ड, यहाँ एक गेंद में बन गए 15 रन

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.