/ Jan 07, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
HMPV ALERT IN UTTARAKHAND: चीन में फैल रहे ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) का असर अब भारत में भी दिखने लगा है। भारत में इस वायरस के तीन मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिसके बाद उत्तराखंड में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने इससे निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। राज्य में हालांकि अभी तक इस वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन अस्पतालों में आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन और अन्य जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। उत्तराखंड स्वास्थ्य निदेशालय ने आदेश जारी कर सभी अस्पतालों को इन्फ्लूएंजा और निमोनिया जैसे रोगियों के इलाज के लिए विशेष वार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि एचएमपीवी वायरस मुख्य रूप से सर्दी-जुकाम और फ्लू जैसे लक्षणों के साथ सामने आता है। यह तीन से पांच दिनों में खुद ठीक हो सकता है, लेकिन यह गंभीर रूप से कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों के लिए खतरनाक हो सकता है। इसके अलावा शीत ऋतु में सीजनल इन्फ्लूएंजा, एच1एन1, एच3एन2 और अन्य श्वसन तंत्र रोगों के मामलों में वृद्धि हो सकती है। समुदाय स्तर पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने स्थानीय प्रशासन और नागरिकों से सहयोग की अपील की है। विभाग का कहना है कि संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता सबसे जरूरी है। लोगों को साफ-सफाई और स्वस्थ आदतों को अपनाने की सलाह दी जा रही है।
तिब्बत में भूकंप से मची तबाही, 30 से ज्यादा लोगों की मौत कई घायल
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.