हेमकुंड साहिब की यात्रा को लेकर कैसी चल रही हैं तैयारियां, जानिए

0
249
devbhoomi
devbhoomi

चमोली (संवाददाता- पुष्कर सिंह नेगी): हेमकुंड साहिब की यात्रा की तैयारियों के मद्देनज़र आज भारतीय सेना के 418 इंडिपेंडेंट एंजिनीर्ज़ के कमांडिंग ऑफ़िसर कर्नल आर एस पुण्डीर के निर्देशानुसर सूबेदार मेजर नेकचंद ने अपनी टुकड़ी के साथ श्री हेमकुंड साहिब तक रेक्की की और पाया की क्योंकि बर्फ़ अधिक है इसलिए इस वर्ष बर्फ़ हटाने एवंम रास्ता पैदल यात्रा के लिए सुगम बनाने के लिए अधिक जवान एवं अधिक समय की आवश्यकता होगी जिस की व्यवस्था कर ली जाएगी और अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह के बाद से किसी समय भी यह कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

devbhoomi
devbhoomi

हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के सेवादार और लांगरी भी गोविंद घाट पहुंच जाएंगे और फ़ौज के रहने का इंतज़ाम घाघरिया में करेंगे। ट्रस्ट द्वारा भी अप्रैल में ही सभी से विचार विमर्श कर यात्रा खोलने की तिथि का एलान कर दिया जाएगा।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here