/ Nov 20, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
HELANG URGAM ACCIDENT: उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा हेलंग–उर्गम मोटर मार्ग पर पावर हाउस के पास हुआ, जहां बारात से लौट रही एक मैक्स गाड़ी अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। घटना के समय वाहन (यूके 11 टीए 1685) में कुल पांच लोग सवार थे, जो सभी ज्योतिर्मठ क्षेत्र के एक ही गांव के निवासी थे। मृतकों की पहचान 20 वर्षीय कन्हैया सिंह (पुत्र धीरेंद्र सिंह) और 19 वर्षीय ध्रुव सिंह (पुत्र कुशाल सिंह) के रूप में हुई है। दोनों सलूड़ गांव के रहने वाले थे।

हादसे में घायल हुए चालक कमलेश सिंह (पल्ला गांव), मिलन सिंह (28 वर्ष, सलूड़) और पूरण सिंह (55 वर्ष, चमोली) को मौके से गंभीर हालत में निकाला गया। दुर्गम क्षेत्र और अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन सूचना मिलते ही ज्योतिर्मठ थाना पुलिस, स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एसडीआरएफ में टीम ने खाई में उतरकर मृतकों के शवों को बाहर निकाला और तीनों घायलों का रेस्क्यू किया। दो घायलों को ज्योतिर्मठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल पूरण सिंह को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर रेफर किया गया।

उत्तराखंड में छह माह के लिए एस्मा लागू, राज्याधीन सेवाओं में हड़ताल पर रहेगी रोक
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.