/ Aug 12, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट, कई जिलों में स्कूल बंद, अगले 3 दिन केदारनाथ यात्रा पर रोक

HEAVY RAIN ALERT: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए भारी से अति भारी बारिश की आशंका जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। 12, 13 और 14 अगस्त को रुद्रप्रयाग, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उधम सिंह नगर, टिहरी, पौड़ी, चंपावत और बागेश्वर सहित कई जिलों में मौसम बिगड़ने के आसार हैं। प्रशासन ने जनता को चेताया है कि वे मौसम की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए सतर्क रहें, अनावश्यक यात्रा से बचें और नदियों के किनारे न जाएं। आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन हेल्पलाइन से तुरंत संपर्क करने की सलाह दी गई है।

HEAVY RAIN ALERT
HEAVY RAIN ALERT

HEAVY RAIN ALERT: अगले 3 दिन केदारनाथ यात्रा पर रोक

रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि मौसम विज्ञान केंद्र ने 12 से 14 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना जताई है, जिसके चलते यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए केदारनाथ यात्रा को अगले तीन दिनों के लिए स्थगित किया गया है। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वे मौसम की चेतावनी को देखते हुए फिलहाल यात्रा से बचें। सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच मोटर मार्ग पर मलबा और पत्थर गिरने से यातायात बाधित है, साथ ही मंदाकिनी नदी का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है।

HEAVY RAIN ALERT
HEAVY RAIN ALERT

कई जिलों में स्कूल बंद

कई जिलों में 12 अगस्त को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए देहरादून, उत्तरकाशी, हरिद्वार, नैनीताल, उधम सिंह नगर, पौड़ी, अल्मोड़ा, चंपावत और बागेश्वर जिलों में कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित की गई है। प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक यात्रा न करने और नदियों-नालों के किनारे न जाने की अपील की है।

HEAVY RAIN ALERT
HEAVY RAIN ALERT

भारी बारिश का रेड अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, 12 अगस्त को हरिद्वार, उधम सिंह नगर और नैनीताल में रेड अलर्ट रहेगा, जबकि देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत और बागेश्वर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में येलो अलर्ट लागू रहेगा। 13 अगस्त को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल और बागेश्वर में रेड अलर्ट रहेगा, जबकि 14 अगस्त को ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी है।लगातार हो रही बारिश से देहरादून में बिंदाल और रिस्पना नदियों के पुलों पर पानी भर गया है, वहीं टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास तमसा नदी उफान पर है।

HEAVY RAIN ALERT
HEAVY RAIN ALERT

रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी और चमोली जिलों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ने से कई सड़कें बंद हो गई हैं। राहत और बचाव कार्यों में प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें लगातार जुटी हुई हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हालात का जायजा लेते हुए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और प्रशासनिक टीमों को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और प्रभावित क्षेत्रों में सड़क, बिजली व संचार सेवाओं को जल्द से जल्द बहाल करना है।

ये भी पढ़िए-

UTTARAKHAND HEAVY RAIN
UTTARAKHAND HEAVY RAIN

उत्तराखंड में जारी रहेगा बारिश का दौर, अगले कुछ दिन इन जिलों में अलर्ट

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.