/ Nov 26, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
HARYANA CM NAYAB SAINI OATH: हरियाणा में नायब सैनी ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन पंचकूला के दशहरा ग्राउंड में किया गया है। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए हैं। उनके अलावा शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के प्रमुख नेता जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह भी उपस्थित रहे। इसके अलावा, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी इस समारोह में शामिल हुए।
नायब सैनी की शपथ ग्रहण के बाद, अनिल विज ने दूसरे नंबर पर शपथ ली, जो हरियाणा की राजनीति में एक प्रमुख चेहरा रहे हैं। तीसरे नंबर पर कृष्णलाल पंवार ने शपथ ली। चौथे नंबर पर राव नरबीर ने शपथ ली, पांचवें नंबर पर महिपाल ढांडा ने शपथ ली। छठे नंबर पर विपुल गोयल ने शपथ ली, जो वैश्य बिरादरी से हैं। सातवें नंबर पर अरविंद शर्मा ने शपथ ली, जो ब्राह्मण बिरादरी से संबंधित हैं और आठवें नंबर पर श्याम सिंह राणा ने शपथ ली। इसके बाद पूर्व डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने भी मंत्री पद की शपथ ली। कृष्ण बेदी ने 10वें नंबर पर शपथ ली।(HARYANA CM NAYAB SAINI OATH)
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले सीएम बने उमर अब्दुल्ला, सुरेन्द्र कुमार चौधरी बने डिप्टी
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.